ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
आंखों के आसपास की त्वचा का ख्याल रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

आंखों के आसपास की त्वचा का ख्याल रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

आपकी आंखों की आसपास की त्वचा को तुरंत आपकी अटेंशन की जरूरत है। आप इन्हें कब तक नजरअंदाज कर सकते हैं और इसकी जगह अपनी दिलचस्प सीरीज लगातार देख सकते हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखों पर अब तक डार्क सर्कल होना शुरू भी हो गए होंगे? भले ही आप अपनी फिल्मों, सीरीज और इंस्टा रील्स आदि की पूरी डोज ले रहे हैं, लेकिन इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी आंखों पर होने लगा होगा लेकिन ये आपको एक दम से दिखाई नहीं देगें। और अगर आप वाकई चाहते हैं कि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखाई ना दें तो आप उनके दिखने का इंतजार ना करें। और अगर आपकी आंखों के नीचे हल्के-हल्के डार्क सर्कल दिखने लगे हैं तो ये समय है कि आप अपनी आंखों के आस-पास की त्वचा का ख्याल रखना शुरू कर दें। ऐसे में अपनी आंखों की त्वचा (Skin Around the Eyes) का ख्याल रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (care Tips)।

इन टिप्स की मदद से अपनी आंखों के आसपास की त्वचा का रखें ख्याल – Care Tips for Skin around the Eyes in Hindi

Tips to Take care of skin Around the eyes

अपनी आंखों को ना रगड़ें

आंखों को रगड़ने से आपकी आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यदि आपकी आंखों पर स्ट्रेस होने लगा है और आपकी आंखें कंप्यूटर, फोन आदि की स्क्रीन देखते-देखते थक गई है तो अपनी आंखों को आराम देने के लिए स्क्रीन से अलग किसी अन्य चीज को देखने लगें। आप चाहें तो ब्रेक देने के लिए अपनी आंखों को बंद भी कर सकते हैं लेकिन उन्हें रगड़े ना। आप चाहें तो अपनी आंखों पर पानी या फिर गुलाब जल डाल सकते हैं, ताकि आपकी आंखें शांत हों और हाइड्रेट हो जाएं, इससे आपकी आंखों को आराम मिलेगा और इन तरीकों से आप आंखों को रगड़ने से बच सकते हैं

https://hindi.popxo.com/article/homemade-facial-for-skin-tightening-by-tv-actress-dipika-kakkar-in-hindi

आई क्रीम लगाएं

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैसी परिस्थिति हैं, एक आई क्रीम आपकी आंखों के आसपास के एरिया पर क्रीम लगाना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, कई बार मॉइश्चराइजर असर नहीं करता है। ऐसा तब होता है, जब आप किसी गलत मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं या फिर इसे किसी सीरम के साथ मिला कर लगाते हैं। ऐसे में आपको हमेशा अपनी आंखों पर आई क्रीम या फिर जेल लगाना चाहिए, ताकि आपकी त्वचा हाइड्रेट रहे। या फिर इसे अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बना लें। जितना अधिक आपकी आंखों के आसपास का एरिया मॉइश्चराइज रहेगा, उतना ही ये आपके लिए अच्छा होगा।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-white-tea-for-skin-in-hindi

जेड रोलर का इस्तेमाल करें

जेड फेशियल रोलर आपकी चेहरे की मसाज और चेहरे को टोन करने के लिए काफी लाभकारी होता है और ये आंखों के आसपास की त्वचा के लिए तो बहुत ही अच्छा होता है। इसके लिए आप किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट को अपनी उंगलियों से आंखों के आसपास लगाएं और फिर हल्की-हल्की मसाज करें। यदि आप हाथों से मसाज नहीं कर पाती हैं तो जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी मदद से आप आसानी से अपनी आंखों के आसपास के हिस्से की मसाज कर सकेंगी।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-treat-scalp-scabs-home-remedies-in-hindi

रेटिनॉल का इस्तेमाल

नुकसान को कम करने के लिए और आगे नुकसान ना हो इसके लिए रेटिनल एक बेहतरीन उपाय है। इस चीज का इस्तेमाल एंटी-एजिंग पर्पज के लिए किया जाता है और इसका नतीजा भी जल्द ही दिखाई देने लगता है। रेटिनॉइड केवल 1 से 2 महीनों में ही नतीजा दिखाने लगते हैं लेकिन अपनी त्वचा को रिकवर करने में बेहतरीन काम करते हैं। इसके लिए आपको रात में सोने से पहले रेटिनॉल क्रीम या जेल लगाना चाहिए और ध्यान रखें कि आप अपनी आंखों के आसपास अच्छी तरह से इस क्रीम को लगाएं।

https://hindi.popxo.com/article/balo-ke-liye-nariyal-tel-ke-fayde-in-hindi

ग्रीन टी बैग

आंखों के आसपास की त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए ग्रीन टी बैग बेस्ट होते हैं। एक बार आप ग्रीन टी पी लें तो इसके बैग को अपनी आंखों पर रखें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को बूस्ट करते हैं और डार्क सर्कल होने से रोकते हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
11 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT