हिंदी सिनेमा के दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार शानू किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जितनी मिठास उनके गानों में देखी जा सकती है, उतनी उनकी पर्सनल लाइफ में भी नहीं है। उनकी मैरिड लाइफ से लेकर उनके बच्चों के जीवन में बड़ी उथल-पुथल तक, हम जानते हैं कि कुमार शानू के जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आये हैं।
हाल ही में सिंगर कुमार शानू की बेटी शैनन ने एक बड़ा खुलासा किया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। शैनन ने ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने यह कहकर बड़ा झटका दिया है कि ट्रोल होने और डिप्रेशन में जाने के कारण उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। शैनन ने कहा कि यह उनके लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी।

15 की उम्र में हो गया था डिप्रेशन
दरअसल, अपने जीवन के बुरे दौर के बारे में बात करते हुए कुमार शानू की बेटी शैनन ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ीं, तब वह सिर्फ 14-15 साल की थीं। वह किसी भी निगेटिव कमेंट को सहन करने के लिए बहुत छोटी थीं, जो लोग उनकी पोस्ट और फोटोज पर कर रहे थे।

शैनन ने की खुदकुशी की कोशिश
शैनन ने कहा कि वह बहुत भोली और कमजोर थी, जिसने उसे ट्रोलिंग जैसी चीजों को बहुत गंभीरता से लिया। शैनन ने आगे कहा कि ट्रोलिंग उनके सिर में इस कदर चढ़ गई कि वह डिप्रेशन में चली गईं। और उन्होंने इससे छुटाकार पाने के लिए सुसाइड करने की कोशिश की। शैनन ने यह भी कहा कि उनके लिए जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई और वो उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन थे।
लोगों की करना चाहती हैं मदद
आपबीती बताते हुए, शैनन ने कहा कि उनका परिवार और दोस्त उन्हें डिप्रेशन के अंधेरे से निकालने के लिए उसके साथ थे और उन्होंने वास्तव में इससे बहुत कुछ सीखा। शैनन ने अपने जीवन में जो अनुभव किया है..जो उन्होंने सीखा है..अब वह इसका उपयोग उन लोगों के लिए करना चाहती है जो मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। वह लोगों को बताना चाहती हैं कि अंधेरे के अंत में प्रकाश है क्योंकि वह भी इसी पड़ाव से गुजर चुकी हैं।

शैनन को लिया गया था गोद
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शैनन, कुमार सानू और उनकी दूसरी पत्नी सलोनी भट्टाचार्य की गोद ली हुई बेटी हैं, कुमार शानू की एक और बेटी है जिसका नाम एना है। कुमार शानू की पहली पत्नी रीता भट्टाचार्य के तीन बच्चे हैं जिनका नाम जिको, जस्सी और जान कुमार सानू है। कुमार शानू ने अपनी पहली पत्नी से 1980 में शादी की थी। 1994 में दोनों का तलाक हो गया।

बॉलीवुड डेब्यु कर रही हैं शैनन
शैनन ‘चल जिंदगी’ के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। शैनन के मुताबिक, वह हमेशा से ही हिंदी फिल्मों में काम करने की चाहत रखती थीं। शैनन ने फिल्म के सभी पांच गानों को गाने के साथ-साथ अपने पिता कुमार सानू के साथ एक ड्यूट भी गाया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स