सिंगर आदित्य नारायण बने पापा, पत्नी श्वेता अग्रवाल ने बेटी को दिया जन्म
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने हाल ही में बेटी का स्वागत किया है और दोनों के लिए ये सेलिब्रेशन का समय है। जब से दोनों ने गोद भराई सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की हैं तब से ही फैंस दोनों के बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार कर रहे थे। आदित्य ने इसकी जानकारी एक इंटरव्यू में दी है।
अपने इस इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, सब लोग मुझे बोल रहे थे कि मेरा लड़का होगा लेकिन असल में मैं चाहता था कि मेरी बेटी हो। मैं मानता हूं कि बेटियां पापा के दिल के ज्यादा करीब होती हैं और मैं खुश हूं कि मेरे घर बेटी आई है। श्वेता और मैं माता-पिता बनकर बहुत ही खुश हैं।
सिंगर ने आगे कहा, मैं तब श्वेता के साथ था जब उन्होंने बच्ची को जन्म दिया और मैं मानता हूं कि केवल एक महिला ही इस तरह की शक्ति दिखा सकती है और बच्चे को दुनिया में लाने के लिए इस तरह के दर्द को झेल सकती है। आदित्य ने कई इंटरव्यू में यह बताया है कि वह हमेशा से चाहते थे कि उनकी बेटी हो। अब लगता है कि एक्टर की ड्रीम आखिरकार पूरी हो गई है और हम दोनों की बेटी की पहली झलक देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
ऐसे हुई थी आदित्य और श्वेता की मुलाकात
आदित्य और श्वेता की लव स्टोरी किसी सपने से कम नहीं है। दोनों 2010 में अपनी डेब्यू फिल्म शापित की शूटिंग के समय मिले थे और तुरंत ही दोनों में दोस्ती हो गई थी। आदित्य के लिए ये देखते ही प्यार था लेकिन शुरुआत में श्वेता को ऐसा महसूस नहीं हुआ था। अब आप हमारा यकीन करें या नहीं करें लेकिन सिंगर ने श्वेता की मां को उन्हें डेट करने के लिए कंवेंस करने के लिए कहा था और एक्ट्रेस, आदित्य के साथ एक डेट पर जाने के लिए तैयार हो गईं। इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर बाकि तो इतिहास है। 2020 में शादी करने से पहले 10 सालों तक कपल ने एक दूसरे को डेट किया और फिर दोनों ने मुंबई में शादी कर ली थी।
बेस्ट फ्रेंड्स से लेकर पार्टनर और अब पेरेंट्स तक आदित्य और श्वेता दोनों के लिए ये बहुत ही खूबसूरत जर्नी रही है। हमारी तरफ से दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों अपनी बेटी की तस्वीर फैंस के साथ जल्द ही सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।