इंडियन मैचमेकिंग से देशभर में जानी जाने वाली सीमा तपारिया अफने कुछ कोंट्रोवर्शियल रिमार्क के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सीमा तपारिया ने शादी से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने तलाक और एनआरआई और इंडियन के बीच के अंतर के बारे में भी बात की। सीमा आंटी के मुताबिक तलाक लेने वाले लोग इगोस्टिक होते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक कोंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट में कहा कि जो लड़कियां ज्यादा पढ़ी लिखी होती हैं वो दूसरों की नहीं सुनती हैं लेकिन हमें सीमा तपारिया की इन बातों पर ऐतराज है और मुझे यकीन है कि अगर आप भी इंडिपेंडेंट महिला हैं तो आप सीमा आंटी की इन बातों से बिल्कुल सहमत नहीं होंगी।
तलाक लेने वाली महिलाओं पर सीमा तपारिया ने किया कमेंट
अपने इंटरव्यू में सीमा तपारिया ने कहा, ”मैंने जिनकी मैच मेकिंग कराई है उनमें से किसी ने आजतक तलाक नहीं लिया है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो उसका कारण है पेशेंस, फ्लेक्सिबिलिटी या फिर एडजस्ट करने की क्षमता न होना और उनकी ईगो है। इस वजह से ही परेशानियां उत्पन्न होती हैं। उनके पास गिविंग, शेयरिंग और केयरिंग की वैल्यू नहीं होती है”। उन्होंने आगे कहा, ”लोग इसलिए तलाक ले रहे हैं क्योंकि उनके अंदर पेशेंस नहीं है, एडजस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं और ईगो है, लड़कियां इतना पढ़ लिख लेती हैं तो वो कहती हैं कि मैं किसी की क्यों सुनूं।”

हालांकि, सीमा तपारिया की इस बात से मैं तो बिल्कुल सहमत नहीं हूं और अगर आप भी मेरी तरह इंडिपेंडेंट हैं या फिर इंडिपेंडेंट बनना चाहती हैं तो आपको भी ऐसा ही लगता होगा। बात केवल एडजस्टमेंट की नहीं होती है बल्कि एक पढ़ी-लिखी लड़की अपना अच्छा और बुरा जानती है और इस वजह से उसे manipulate करना आसान नहीं होता है। यही कारण है कि जब शादी में चीजें खराब होती हैं तो लड़की केवल एडजस्ट न कर के अपने अच्छे और बुरे को परखते हुए ही फैसला लेती है। इतना ही नहीं कई बार दोनों पक्ष आपसी सहमति से ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला लेते हैं।
इसी इंटरव्यू में सीमा तपारिया ने एक साउथ इंडियन पुरुष की मैच मेकिंग के बारे में बात करते हुए कलरिस्ट कमेंट भी किया। उन्होंने कहा, ”यह साउथ की इंफ्लुएंशियल फैमिली है और उनका बेटा डार्क है। साउथ में लोग आमतौर पर डार्क ही होते हैं और उनकी मां का क्राइटीरिया काफी लंबा था लेकिन शुक्र है कि उन्हें वैसी लड़की मिली, जैसी वो चाहते थे। बहुत से लोगों का ऐसा क्राइटीरिया नहीं होता है लेकिन असल में किसी एक खूबसूरत बहू नहीं चाहिए।”
सीमा तपारिया ने साथ ही एनआरआई और इंडियन के लाइफस्टाइल के बारे में भी बात की और कहा, ”एनआरआई सब जगह अपने पंख नहीं फैला सकते हैं क्योंकि उनके पास काफी काम होता है। उन्हें घर के काम करते होते हैं, खुद कार ड्राइव करनी होती है और खुद के लिए खाना भी बनाना होता है। भारत में हम आजाद पंछी हैं और हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास डोमेस्टिक हेल्प है। ताकि हम अपने अन्य काम कर सकें।”
गौरतलब है कि सीमा तपारिया इंडियन मैचमेकिंग के रिलीज के बाद एक जाना-माना नाम बन गई हैं। इस शो के दो सीजन हैं और कई बार सीमा तपारिया को उनके कोंट्रोवर्शियल कमेंट्स के लिए ट्रोल किया जा चुका है।