ज़िंदगी बहुत छोटी होती है, इसका एक-एक सेकेंड भी बहुत कीमती होता है। इसलिए ज़िंदगी के इन कीमती पलों को बर्बाद न करें। हम आपको 10 ऐसी बातें बता रहे हैं जिनसे पता लगता है कि आप अपनी ज़िंदगी बेकार के कामों में बर्बाद कर रहे हैं। इन बातों को जानें और कोशिश करके अपनी इस खूबसूरत ज़िंदगी को बर्बाद होने से बचा लें।
- आप सुबह- सुबह उठ तो जाते हैं, लेकिन आपको किसी बात की जल्दी नहीं है और आप अपना समय बिस्तर पर पड़े-पड़े फोन देखने में ही बिताते हैं।
- फिर रात में सोते वक्त आपको जल्दी नींद नहीं आती, क्योंकि दोपहर में जो झपकी ली थी, वह कुछ ज्यादा लंबी हो गई थी।
- आपको ऑफिस में कहे गये सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए हां तो बोल देते हैं, लेकिन करते नहीं हैं।
- जब आप फेसबुक पर किसी दोस्त का बर्थडे नोटिफिकेशन देखते हैं तो सोचते हैं कि अभी तो पूरा दिन पड़ा है, बाद में भेज देंगे शुभकामनाएं…। (दोस्तों को बर्थडे की शुभकामनाओं के साथ आप Borosil Akhand Diya भी गिफ्ट के तौर पर भेज सकते हैं। इसकी कीमत है सिर्फ 349 रुपये।)
- इंटरनेट पर पढ़ी गई पोस्ट पर बहस और लड़ाई तक कर डालते हैं और आप अपनी बात को मनवाने के लिए लोगों पर जरूरत से ज्यादा ज़ोर डालते हैं
- आपको अक्सर दिन के समय लगने लगता है कि अब आगे क्या किया जाए, सोचने पर भी जवाब नहीं मिलता तो आप फिर से फोन या इंटरनेट पर चले जाते हैं।
- आप अपना काफी समय यूट्यूब पर गाने, स्टैंडअप वीडियो और दूसरी चीज़ें देखने में बिताते हैं।
- आप सारा दिन किसी भी दूसरे काम से ज्यादा अपना फोन चेक करते हैं। खासतौर पर व्हाट्सएप देखते रहते हैं कि कहीं कोई नया मैसेज तो नहीं आया है। आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी अपना बहुत सारा समय बिताते हैं।
- रात को सोने से पहले आप और आपका पार्टनर दोनों देर तक अपने-अपने फोन पर बिज़ी रहते हैं।
- अंत में, सोते वक्त आपको अफसोस होता है कि आपने एक और दिन बर्बाद कर दिया।
(अपनी ज़िदगी को खूबसूरत और सुखद बनाने के लिए दोस्तों- रिश्तेदारों से मिलते-जुलते रहें और पार्टी करें। अपनी पार्टी के लिए आप Honeycomb Party Decoration Balls खरीद सकते हैं, जो 299 रुपये में उपलब्ध हैं।)
इन्हें भी देखें –