बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Sukla) भले अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस के दिलो दिमाग पर एकदम ताजा है। यही वजह है कि फैंस के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को भुला पाना इतना आसान नहीं है। ये बात तो हम जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। एक्टर के परिवार और शहनाज गिल के लिए यह बहुत बड़ा लॉस था।
आज सिद्धार्थ नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई भी कमी नहीं हुई है। चाहने वाले हमेशा सिड को याद करते हैं। ऐसे में सिद्धार्थ के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर उनके फैंस को एक बार फिर सभी के चहेते और प्यारे सिड की याद आ गई है।
जी हां, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला का हमशक्ल का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई उनके देखकर मिस यू भाई, लव यू सिड जैसे कमेंट कर रहा है।
दरअसल, आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के इस हमशक्ल का नाम चंदन है। इंस्टाग्राम पर चंदन नाम के एक यूजर की शक्ल कुछ हद तक सिड से मिलती जुलती लगती है. चंदन सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत ही बड़े फैन हैं और वो अपने वीडियो के जरिए समय-समय पर सिड के फेमस डायलॉग वाली इंस्टा रील वीडियोज बनाकर उन्हें करते रहते हैं। आप भी देखिए उनका ये वीडियो –
बता दें, 2 सितंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। यह दिन टीवी और फिल्म दोनों ही इंडस्ट्री के लिए बेहद दर्दनाक था। इस बात से तो आप भी सहमत होंगे कि सिद्धार्थ का दुनिया को यूं अलविदा कहना सभी के दिल दुखा गया। मगर इससे भी ज्यादा दुख देने वाला मंजर सिद्धार्थ अपने पीछे छोड़ गए थे। सिद्धार्थ के जाने के बाद उनके दोस्त और करीबियों को जिस दशा में देखा गया, वह वाकई दिल तोड़ देने वाले दृश्य थे।