बिग बॉस 13 इस शो का सबसे अधिक सक्सेसफुल सीजन था और इसका पूरा श्रेय शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की केमिस्ट्री और दोस्ती को जाता है। दोनों की दोस्ती और केमिस्ट्री को छोटे पर्दे पर फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। यहां तक कि आज भी यदि दोनों एक साथ नजर आ जाते हैं तो सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होने लग जाती है। इसके अलावा दोनों की एक दूसरे को डेट करने को लेकर अफवाहें आती रहती हैं। वैसे तो बिग बॉस 13 को दो साल हो गए हैं लेकिन अभी भी सिडनाज के फैंस दोनों को उतना ही पसंद करते हैं।
हालांकि, हम भी सिडनाज के उस फैन क्लब का हिस्सा हैं क्योंकि बिग बॉस 13 में हमने भबी दोनों का रोमांस देखा है और हम नहीं चाहते कि ये कभी खत्म हो। वहीं भले ही बिग बॉस 13 के बाद सिद्धार्थ और शहनाज एक साथ काम करते हुए दिखाई दिए लेकिन दोनों की बिग बॉस जर्नी की तुलना में वो कुछ भी नहीं है। अब ऐसा लगता है कि वूट ने हमारी दिल की बात को सुन लिया है। इस वजह से वूट पर जल्द ही सिलसिला सिडनाज का नाम की फिल्म आ रही है।
दरअसल, इस फिल्म में शहनाज और सिद्धार्थ की बिग बॉस 13 के दौरान की अनसीन फुटेज दिखाई जाएगी। इस फिल्म में मेकर्स दोनों के अच्छे और बुरे समय को दिखाएंगे। सुनने में तो हमें ऐसा लग रहा है कि ये पैसा वसूल फिल्म होने वाली है। इस फिल्म कों A Modern Day Fairytale कहा जा रहा है। इस फिल्म के कैप्शन में वूट ने लिखा, सिडनाज की फिल्म… नहीं, रुकिए, क्या? ये धमाका तो एकदम अनएक्सपेक्टेड है। क्या आप हो रेडी तो स्वागत करें सबसे मशहूर जोड़ी का वूट पर, हां-हां आ रहे हैं सिडनाज लेकर सिलसिला प्यार और दोस्ती का।
आपका तो पता नहीं लेकिन इस अनांउसमेंट ने हमारा तो दिन बना दिया। भले ही अभी तक इस शो के आने की डेट नहीं दी गई है लेकिन क्योंकि ये बिग बॉस घर में दोनों के अनसीन फुटेज होने वाली है। हालांकि, फिर भी हम इसे देखने के लिए बेहद ही बेचैन हो रहे हैं और हमें उम्मीद है इस जानकारी को पाने के बाद आप भी काफी खुश होंगे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!