Sidharth Kiara: हनीमून के लिए अपने फेवरिट डेस्टिनेशन को रवाना हुए कपल, कियारा अपने लुक को लेकर हुईं ट्रोल
बॉलीवुड के न्यूलीवेड्स कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद काम-काज में इतने व्यस्त हो गये थे कि उन्हें हनीमून पर जाने की फुर्सत नहीं मिली थी। लेकिन अब ये कपल से काम निपटाकर अपने फेवरिट हनीमून डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुका है।
दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद से ही काम में बिजी हो गए थे। दोनों के पास हनीमून तक के लिए वक्त नहीं था। सिद्धार्थ जहां शशांक खेतान की फिल्म ‘योद्धा’ में बिजी थे तो वहीं कियारा भी अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर रही थीं। यही नहीं दोनों ने शादी के बाद घर की रस्में और रिसेप्शन पार्टी भी निपटाई। इसी वजह से दोनों ने शादी के बाद हनीमून को पोस्टपोन कर दिया था। लेकिन हाल ही में दोनों सितारे कूल लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों ही साथ बेहद खूबसूरत और फ्रेश नजर आये।
बेहद सिंपल लुक में आये नजर
एयरपोर्ट पर कियारा और सिद्धार्थ काफी सिंपल लुक में नजर आए। इस दौरान कियारा आडवाणी ऑल व्हाइट लुक में दिखीं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ व्हाइट ट्रैक पैंट पहनी हुई है। वहीं, सिद्धार्थ इस दौरान पर्पल टीशर्ट के साथ व्हाइट पैंट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। दोनों का लुक बेहद सिंपल और कूल नजर आ रहा था।
लुक को लेकर कियारा हुईं ट्रोल
जहां एक तरफ सिद्धार्थ और कियारा का एयरपोर्ट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है वहीं कुछ को नापसंद भी। क्योंकि अपनी बेकार की सोच के चलते कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कियारा के आफ्टर मैरिड लुक को पसंद नहीं कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि शादी के महज कुछ ही दिनों के बाद ही कियारा बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के नजर आ रही हैं। इसी वजह से फैंस उन्हें उलटे-सीधे कमेंट लिख रहे हैं।
वैसे इन ट्रोलिंग से आजकल किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि सोशल मीडिया पर आजकल ये आम हो गया है। इसी के चलते नई नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी का यह सिंपल सा लुक उन्हें नेटिजन्स के निशाने पर ले आया है और अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
बाते दें, हाल ही में इससे पहले कियारा आडवाणी ने अपनी संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सिद्धार्थ और कियारा एक-दूजे में खोए नजर आ रहे हैं। कियारा का गोल्डन कलर के लहंगे वाला लुक लोगों के बेहद पसंद आ रहा है, वहीं सिद्धार्थ ब्लैक और गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
- सुहाना और सारा अली खान के ब्यूटी लुक्स में है ये 4 बातें कॉमन, यंग गर्ल्स अपने लिए करें नोट
- Mata Durga Names For Baby Girl: मां दुर्गा के नाम पर रख सकते हैं आप भी अपनी बेटी के यूनीक नाम
- दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी पर लिखा इमोशलन नोट, कहा – ”सोसाइटी को न तय करने दें…”
- अदनान सामी ने शेयर किया अपना वेटलॉस सीक्रेट, सिर्फ इन 3 चीजों की मदद से घटाया था 130 किलो वजन
- नवरात्र में घर पर कर रही हैं भजन-कीर्तन तो काम आएंगे ये टिप्स