सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी को देख कर लगता है कि रब ने बना दी जोड़ी। भले ही दोनों की शादी को केवल 4 महीने हुए हैं लेकिन फिर भी दोनों की शादी वीडियो को अभी भी लोग देखना काफी पसंद करते हैं। लेकिन अब लगता है कि हम उससे आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि दोनों की जोड़ी ने हाल ही में हमें नए वीडियो और फोटोज दिए हैं, जो हमें वाकई बहुत पसंद आ रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा की मुंबई में स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इस दौरान सिड भी प्रीमियर में पत्नी कियारा के साथ दिखाई दिए और एक्टर ने हमें यकीन दिला दिया है कि वह पति और दामाद दोनों गोल्स को पूरा करते हैं।
जैसे ही कपल वेन्यू पर पहुंचा सिड ने सबसे पहले कियारा के पेरेंट्स को देखा, जो दोनों से पहले वहां मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने कियारा को कहा कि वह उनसे जा कर मिले। बाद में उन्होंने भी अपने इन-लॉ को गले लगाया और फिर पत्नी के साथ पोज किया। परफेक्ट दामाद होने के साथ-साथ सिद्धार्थ बहुत ही खुश पति भी हैं। कियारा के साथ पोज करते वक्त उनके चेहरे पर प्राइड देखा जा सकता था।
स्क्रीनिंग के बाद सिड ने अपनी पत्नी को छतरी के नीचे टाइट से पकड़ कर कार तक छोड़ा क्योंकि बारिश हो रही थी। दोनों को साथ में देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे दोनों अभी किसी रोमांटिक फिल्म से बाहर आए हैं।
हम तो सिद्धार्थ को बस यही कहना चाहते हैं कि – ‘एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे?’