Sidharth-Kiara Wedding: फेरों के दौरान कपल ने छुए एक-दूसरे के पैर, कियारा की विदाई देख आंखें हुईं नम
बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर किसी को आकर्षित कर रही हैं और समय के साथ इनकी शादी की कई छोटी बड़ी डीटेल्स भी सामने आ रही हैं जैसे कपल की शादी का इन्विटेशन कार्ड का लुक या कियारा के कलीरों की डिजाइन आदि।

सिद्धार्थ ने छुए कियारा के पैर
इन्हीं जानकारियों की तरह एक वेब पोर्टल के भरोसेमंद सूत्रों से ये बात सामने आई है कि शादी में एक रस्म के दौरान जब कियारा को सिद्धार्थ के पैर छूने थे तो इस समय एक्टर ने भी कियारा के पैर छुए थे। इसके पहले हमने ये काम राजकुमार राव को अपनी शादी पर करते हुए देखा था। सिद्धार्थ का कियारा का पैर छूना ये दर्शाता है कि कियारा को अपने रिलेशनशिप में बराबर का दर्जा देंगे और दोनों एक दूसरे को समान इज्जत भी देंगे।

बिदाई में फूट-फूट कर रोई कियारा
ये भी जानकारी है कि शादी के बाद जब विदाई की रस्म शुरू हो रही थी तो कियारा की मॉम जेजेवीव आडवाणी और भाई मिसाल आडवाणी दोनों काफी भावुक हो गए और अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। अपनी मां और भाई को रोता देख पूरी शादी में खूब खुश नजर आई कियारा भी फूट फूटकर रोने लगी और इस पल में सभी लोग काफी भावुक हो गए थे। हालांकि बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ ने आगे बढ़कर सबको संभाला और घर के बड़े बेटे की तरह सबको सांत्वना भी दी। सिद्धार्थ के सबको संभालने के बाद फिर बिदाई की रस्म पूरी की गई।
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी के दिन जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की है और दोनों अब दिल्ली और मुंबई, दोनों जगह रिसेप्शन देने की तैयारी में हैं।
दोनों की केमिस्ट्री लोगों को फिल्म शेरशाह में बहुत पसंद आई थी और आगे ये दोनों अदल बदल नामक फिल्म में फिर साथ दिखेंगे।