ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
पलक को डेट करने से रोकने के लिए उनके बाल काटने की धमकी देती थी मां श्वेता तिवारी!

पलक को डेट करने से रोकने के लिए उनके बाल काटने की धमकी देती थी मां श्वेता तिवारी!

जब से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान साथ में नजर आए हैं तब से ही फैंस दोनों की डेटिंग लाइफ के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पलक की मां श्वेता तिवारी अपनी बेटी को करने से रोकने के लिए हर तरह की कोशिशे कर चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए मम्मा श्वेता के पास कुछ हैक्स भी थे।

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उनकी मां उन्हें अनअट्रेक्टिव बनाने की कोशिश करती थीं ताकि वह किसी को भी डेट न करें। किसी का भाई किसी की जान एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरा टीनेज थोड़ा बुरा था और मेरी मां उससे थोड़ी ट्रॉमाटाइज्ड थीं। मेरी सबसे बड़ी परेशानी ये थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थी और मैं हमेशा पकड़ी जाती थी। मेरी मां कहती थीं कि तुम झूठ बोलती ही क्यों हो जब तुम्हें पता है कि तुम 2 घंटों में पकड़ी जाओगी? उन्हें लगता था कि मेरा बॉयफ्रेंड है, मैं 15 या 16 साल की थी, और जैसे तब स्कूल में आपका बॉयफ्रेंड होता है।”

इतना ही नहीं श्वेता, पलक को धमकी भी देती थीं कि वह उन्हें गांव भेज देंगी अगर वह किसी को डेट करती हैं या फिर उनके बाल कटवा देंगी। मुझे तो लगता था कि केवल मेरी मां ही स्कूल के सालों में इतनी स्ट्रिक्ट थीं। हालांकि, अब मुझे लगने लगा है कि सभी मां अपनी टीनेज बेटियों के लिए वॉर्डन मोड में रहती हैं। मैं तो पलक का दर्द समझ सकती हूं।

अब लगता है कि श्वेता ने अपनी कई सारी रिस्ट्रिक्शन्स को पलक के लिए खत्म कर दिया है और अब पलक कई मौकों पर बाहर नजर आती हैं। वहीं पलक भी अब शोबिज में आ चुकी हैं और लगता है कि श्वेता भी उनके साथ अब दोस्त मोड में आ गई हैं।

ADVERTISEMENT

हालांकि, कहना पड़ेगा कि श्वेता और पलक के बीच की इक्विशने बिल्कुल देसी मां-बेटी के रिश्ते जैसी ही है और यह काफी रिलेटेबल है।

25 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT