श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। एक्ट्रेस हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग खत्म कर के वापस मुंबई आ चुकी हैं। इसके बाद अब वह जल्द ही एक अन्य बेहद ही शानदार रोल निभाते हुए स्क्रीन्स पर दिखाई देंगी। दरअसल, श्वेता, एक नई क्राइम सीरिज में सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। ऐसा लगता है कि ये शो रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित है। इस बारे में बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं।
श्वेता ने कहा, मैं शुक्ला V/S त्रिपाठी सीरिज का हिस्सा बनकर बेहद ही खुश हूं। ये एक थ्रिलर सीरिज है और इसमें काफी सस्पेंस भी है और हमने हाल ही में इसकी शूटिंग शुरू की है। एक यूवा कवि को लाइव टीवी पर गोली मारी जाती है और इसके बाद इंवेस्टिगेशन शुरू होती है और उस दौरान पुलिस के सामने बहुत सी चुनौतियां आती है। ऐसा लगता है कि ये सीरिज काफी हद तक फिल्म मर्दानी से मिलती जुलती है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग खत्म की है। इसमें लोग उनके स्टैमिना और डेयरिंग को देखकर काफी हैरान रह गए। नई सीरिज में श्वेता का नाम, रिद्धिमा लक्खा है। उन्होंने कहा, मैं एक ऐसे सीबीआई ऑफिसर की भूमिका निभा रही हूं जो बेहद ही सख्त और उसूलों वाली है और उसे कोई खरीद नहीं सकता। इस नई यात्रा को शुरू करते समय मैं केवल अपने फैंस का प्यार और सपोर्ट चाहती हूं। प्रोफेशनल रूप से देखा जाए तो श्वेता तिवारी फिलहाल बेहद ही अच्छी जगह हैं। मेरे डैड की दुल्हन के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लिया और अब वह जल्द ही इस क्राइम सीरिज में नजर आने वाली हैं।
हालांकि, पर्सनल लाइफ में उनके जीवन के कुछ महीने काफी परेशानी वाले रहे हैं। उनके एक्स पति अभिनव कोहली ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने बेटे की परवाह नहीं की और केपटाउन जाते समय उसे अकेला छोड़ दिया। इस पर श्वेता ने कहा था कि वह महामारी के डर के कारण अपने बच्चे को साथ में नहीं लेकर गईं और वह पूरा समय उसके संपर्क में थी। हालांकि, इन परेशानियों के बाद भी श्वेता तिवारी प्रोफेशनल फ्रंट पर धमाल मचा रही हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।