टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में केस दर्ज कराया था और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। लेकिन अब इस पर उनकी बेटी पलक तिवारी का भी बयान आया है।
दरअसल, श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव के खिलाफ दुर्व्यवहार का केस दर्ज करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनव के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अब इस मामले को लेकर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने सौतले पिता की करतूतें उजागर की हैं।
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on Aug 12, 2019 at 10:34am PDT
पलक ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि हमेशा दुर्व्यवहार का शिकार वो बनी हैं, उनकी मां नहीं। उन्होंने अपनी मां श्वेता तिवारी के संघर्ष की कहानी भी बयां की है कि कैसे वो एक नहीं बल्कि दोनों पतियों की घरेलू हिंसा का शिकार हुईं। इसके साथ ही पलक ने अपनी पोस्ट में अफवाह न फैलाने की अपील भी की है।
पलक लिखती हैं, ‘मेरे सौतेले पापा ने कभी मुझसे शारीरिक तौर पर छेड़छाड़ नहीं की और न ही कभी गलत तरीके से मुझे छुआ है। लेकिन वो लगातार मुझे परेशान करने वाली टिप्पणी करते रहते थे। उन्होंने कुछ गलत बातें बोलीं, जो केवल मैं और मेरी मां ही जानते हैं और अगर कोई भी औरत अपने बारे में ऐसी बातें सुनेगी तो वो उन्हें सुनकर भड़क जाएगी। शब्द, जो औरत के सम्मान पर सवाल उठाते हैं, जो आप किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं सुनना चाहोगे, अपने ‘पापा’ से तो बिल्कुल नहीं… आज मैं एक गर्वित बेटी होने के नाते बता रही हूं कि मेरी मां बहुत सम्मानजनक लोगों में से एक हैं, जिनसे मैं अभी तक मिली हूं। मेरी मां आत्मनिर्भर हैं, जिनको किसी की भी जरूरत नहीं है, मेरी मां ने हमेशा दोनों परिवारों में ‘पुरुष’ की भूमिका निभाई है।’
पलक के खुलासे के बाद उनके सभी फैन्स और सेलिब्रिटी उनका खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को देखते हुए श्वेता तिवारी के पहले पति और पलक के पिता राजा चौधरी ने भी अपने बेटी के लिए चिंता जाहिर की है।
आपको बता दें कि साल 1998 में 19 साल की ही उम्र में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी कर ली थी। 2 साल बाद उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से ही श्वेता और राजा में अनबन रहने लगी। दोनों की अनबन काफी बढ़ गई और उसके बाद श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसके चलते राजा को जेल भी जाना पड़ा। उसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। फिर श्वेता तिवारी ने 13 जुलाई 2013 को अभिनेता अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली थी। दो साल पहले दोनों का एक बेटा भी हुआ था।
आज भी समाज में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होना बेहद आम बात है। इसलिए ज़रूरी है कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएं। हम सब को भी कोशिश करनी चाहिए कि जब हमें अपने आसपास ऐसा कोई केस नज़र आए तो हम उस महिला को आगे बढ़ने व अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने में उसकी मदद करें।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।