श्वेता तिवारी के पति हुए अरेस्ट, बेटी ने किया अपने सौतेले पिता की गंदी करतूतों का पर्दाफाश
पलक ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि हमेशा दुर्व्यवहार का शिकार वो बनी हैं, उनकी मां नहीं। उन्होंने अपनी मां श्वेता तिवारी के संघर्ष की कहानी भी बयां की है कि कैसे वो एक नहीं बल्कि दोनों पतियों की घरेलू हिंसा का शिकार हुईं। इसके साथ ही पलक ने अपनी पोस्ट में अफवाह न फैलाने की अपील भी की है।
पलक लिखती हैं, ‘मेरे सौतेले पापा ने कभी मुझसे शारीरिक तौर पर छेड़छाड़ नहीं की और न ही कभी गलत तरीके से मुझे छुआ है। लेकिन वो लगातार मुझे परेशान करने वाली टिप्पणी करते रहते थे। उन्होंने कुछ गलत बातें बोलीं, जो केवल मैं और मेरी मां ही जानते हैं और अगर कोई भी औरत अपने बारे में ऐसी बातें सुनेगी तो वो उन्हें सुनकर भड़क जाएगी। शब्द, जो औरत के सम्मान पर सवाल उठाते हैं, जो आप किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं सुनना चाहोगे, अपने ‘पापा’ से तो बिल्कुल नहीं… आज मैं एक गर्वित बेटी होने के नाते बता रही हूं कि मेरी मां बहुत सम्मानजनक लोगों में से एक हैं, जिनसे मैं अभी तक मिली हूं। मेरी मां आत्मनिर्भर हैं, जिनको किसी की भी जरूरत नहीं है, मेरी मां ने हमेशा दोनों परिवारों में ‘पुरुष’ की भूमिका निभाई है।’
पलक के खुलासे के बाद उनके सभी फैन्स और सेलिब्रिटी उनका खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को देखते हुए श्वेता तिवारी के पहले पति और पलक के पिता राजा चौधरी ने भी अपने बेटी के लिए चिंता जाहिर की है।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।