ADVERTISEMENT
श्रुति हासन ने बॉयफ्रेंड शांतनु के साथ शेयर की तस्वीरें, जमकर हो रही हैं वायरल
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं और इसके बाद से ही वह ट्रेंड में बनी हुई हैं। हमें पता चला है कि श्रुति और शांतनु की ये तस्वीरें चेन्नई की हैं। इन तस्वीरों में शांतनु और श्रुति एक दूसरे के साथ हंसते हुए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन में से एक तस्वीर के कैप्शन में श्रुति ने लिखा, चेन्नई चिलिंग सीन। तस्वीरों में श्रुति और शांतनु एक जैसे मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि शांतनु एक डूडल आर्टिस्ट और इल्यूस्ट्रेटर हैं। इसके अलावा वह गुहाटी आर्ट इनिशिएटिव के फाउंडर भी हैं। यहां देखें श्रुति द्वारा शेयर की गईं पिक्स (Viral Pics)-
श्रुति और शांतनु की तस्वीरें अक्सर ही एक दूसरे के इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पर नजर आती रहती हैं। यहां तक कि अपने 35वें जन्मदिन पर भी श्रुति ने शांतनु को शुक्रियाअदा करते हुए लिखा था, ”मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद।”
श्रुति हासन, दिग्गज अभिनेता कमल हासन और सारिका की बेटी हैं और उन्होंने कई तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। श्रुति ने बॉलीवुड फिल्मों में 2009 में कदम रखा था और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म लक थी, जिसमें वह इमरान खान के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह वैल्कम बैक, रामइया वस्तावइया, दिल तो बच्चा है जी और डी-डे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
पिछले साल श्रुति, फिल्म यारा में विद्युत जामवाल, अमित साध और विजय वर्मा के साथ दिखाई दी खीं। जल्द ही वह क्रैक, लाबाम और वकील साहब में दिखाई देंगी। यहां तक कि वह बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के साथ सलार में भी दिखाई देने वाली हैं। पिछले साल श्रुति शोर्ट फिल्म देवी में भी दिखाई धी थीं, जिसमें काजोल, नेहा धूपिया, नीना कुल्कर्णी, मुक्ता बार्वे, संध्या महात्रे, रमा जोशी, शिवानी रघुवंशी नजर आए थे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
01 Mar 2021
ADVERTISEMENT