श्रद्धा कपूर की अपनी स्किन के लिए एक सिंपल रुटीन फॉलो करती हैं और सोने के पहले क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग और हमेशा मेकअप हटाना नहीं भूलती। क्योंकि उनकी स्किन सेंसिटव है, एक्ट्रेस एक माइल्ड फेस वॉश और मॉइस्चराइज़र ही यूज करती हैं। मेकअप उतारने की बात करें, तो वह किसी हाइ एंड माईसैलर वॉटर या क्लींजिंग ऑयल जैसे उत्पादों के बजाय एक नेचुरल सामग्री का उपयोग करना पसंद करती हैं। श्रद्धा मेकअप रिमूव करने के लिए एक तरह का बटर यूज करती हैं।

चूँकि श्रद्धा की त्वचा संवेदनशील होती है, एक्ट्रेस कोई भी मेकअप रिमूवर यूज नहीं कर सकती हैं। अपने चेहरे से मेकअप हटाते हुए भी अपनी त्वचा को पैम्पर करने के लिए श्रद्धा कैमोमाइल बटर का उपयोग करना बहुत पसंद करती हैं। एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने कहा, ‘मैं हर दिन सोने से पहले अपने चेहरे को जरूर साफ करती हूं। मैं कैमोमाइल बटर का उपयोग करती हूं। इसके साथ मेकअप हटाना बहुत आसान है और इसके साथ बोनस में मुलायम त्वचा मिलती है।
कैसे करें कैमोमाइल बटर का यूज
एक टीस्पून कैमोमाइल बटर लें और इसे अपनी स्किन पर मालिश करें। बटर हाथों की गर्मी से धीरे-धीरे पिघलने लगता है। इसे अपने चेहरे पर मसाज करें।
फेस पर बटर पूरी तरह से मालिश हो जाने के बाद चेहरे पर लगा मेकअप मिक्स हो जाएगा और फेस काफी मेसी दिखेगा। लेकिन जब इसे एक टिश्यू से साफ करने पर त्वचा से बटर और मेकअप आसानी से निकल जाएगा। इसे पोंछने के बाद, बस अपने चेहरे को एक माइल्ड फेस वॉश से धो लें।
क्या है कैमोमाइल के फायदे
कैमोमाइल बटर त्वचा के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि कैमोमाइल को सूजन वाली त्वचा को शांत करने के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक चीजों में से एक माना जाता है। कैमोमाइल के फूलों से निकाला गया यह बटर स्किन केयर रूटीन के लिए एक बेहतरीन बिना प्रोसस किया गया सामग्री बनाता है।
यह शीया बटर के समान होता है लेकिन यह बेहद सुगंधित और ठंडा होता है। जब चेहरे पर लगाया जाता है, तो कैमोमाइल बटर त्वचा में पिघल जाता है और मुंहासे, सनबर्न और अन्य सूजन को शांत करते हुए इसे गहराई से स्किन को मॉइस्चराइज करता है। यह नियमित उपयोग से स्किन में नेचुरल शाइन लाने में भी मदद करता है। सेंसिटिव स्किन से मेकअप हटाने के लिए कैमोमाइल बटर सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें कोई हानिकारक तत्व नहीं होता है।
अगर आप भी कैमोमाइल बटर यूज करना चाहती हैं तो वेद ऑयल्स कैमोमाइल बॉडी बटर (1 किग्रा) ट्राई कर सकती हैं।
इसके अलावा आप बॉडी शॉप का कैमोमाइल बटर सम्पटुअस क्लींजिंग भी मेकअप रिमूव करने के लिए यूज कर सकती हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं