ADVERTISEMENT
home / फैशन
shraddha kapoor

सिल्वर मेटैलिक में श्रद्धा कपूर ने सेट किया फैशन गोल्स, एक्ट्रेस पहले भी अपने पार्टी लुक से कर चुकी हैं इम्प्रेस

बॉलीवुड सेलेब्स सिर्फ अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए फेमस नहीं होते हैं, वो अपने फैशनेबल लुक्स से फैशन वर्ल्ड में भी ट्रेंड्स को बूस्ट करते हैं। फैशन लवर्स सेलेब्स के लुक से सीजन के ट्रेंड के बारे में अंदाजा लगाते हैं। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो अपने लुक्स से कई लोगों और फैशन में रुचि रखने वालों को इम्प्रेस और इंफ्लुएंस करती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस अपनी दोस्तों के साथ एक पार्टी अटेंड करने निकली थी और इस मौके पर उनका लुक किसी गोल्स से कम नहीं था। एक्ट्रेस ने व्हाइट शीयर कॉर्सेट टॉप के साथ सिल्वर फ्लेयर वाले कार्गो पैंट्स पहने थे। एक्ट्रेस के टॉप में नेट की स्लीव्स और योक नेक पैटर्न था।  

इसके साथ एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े पर्ल वाला स्टेटमेंट नेकलेस स्टाइल किया था जो पूरे लुक को इंहांस कर रहा था। इस चकाचक लुक के साथ श्रद्धा ने सटल मेकअप यूज किया था। एक्ट्रेस ने केवल हाइलाइटर, हल्के आईशैडो और चमकदार होंठों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। उनके छोटे बालों को लूज वेव्स में रखा गया था और वो काफी स्टनिंग दिख रही थी। एक्ट्रेस ने अपने एक्सेसरीज में शिमरी बैग भी ए

श्रद्धा का स्टनिंग सिल्वर गाउन लुक

साभार- इंस्टाग्राम

अगर आप पार्टी में ट्रेंडी पैंट्स की जगह मेटैलिक में कुछ और पहनना चाहती हैं या ज्यादा फेमिनीन लुक ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक आप जरूर ट्राई कर सकती हैं। श्रद्धा ने एक इवेंट के लिए सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन स्टाइल किया था। इस ग्लैमरस गाउन में स्ट्रैपी स्लीव्स, कॉर्सेटे पैटर्न में वेस्ट एरिया, प्लंजिंग नेकलाइन और एक खूबसूरत फ्लेयर था। एक्ट्रेस ने अपने बालों को बीच वेव्स में खुला छोड़ दिया था और कोल से भरी आंखें और न्यूड लिप ग्लॉस के साथ ड्यूई मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था।

ADVERTISEMENT

ऐक्ट्रेस की स्टाइल कर सकते हैं पैठानी पॉवर

ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि इस लुक के साथ श्रद्धा ने बॉस बेब लुक को ट्रडिशनल टच दिया था। एक्ट्रेस का ये लुक फॉर्मल होते हुए भी अपनी फैब्रिक की वजह से बहुत ट्रडिशनल टच लिए हुए था। मरून कलर के पैठानी फैब्रिक से बना श्रद्धा का ये लुक बेहद स्टनिंग था। 

श्रद्धा के आउटफिट में मैरून शेड में एक ब्लेज़र और एक पैठानी हैंडलूम में मैचिंग रंग की पैंट शामिल है। उनके ब्लेज़र में खूबसूरत हाथ से बुनी हुई सुनहरी कढ़ाई और हाथ से बने मोर और लाल फूलों की कढ़ाई उनके आउटफिट में एलीगेंस ऐड कर रहा था। इसी रंग और कढ़ाई में उसकी स्ट्रेट-फिटेड पैंट उसके आउटफिट को कंप्लीट कर रहे थे।  इस लुक को श्रद्धा ने गोल्डन स्ट्रैपी स्टिलेटोज़,  डायमंड चोकर और डायमंड स्टड से कंप्लीट किया था।

24 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT