भले ही श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ की शादी के बारे में कितने भी कयास क्यों ना लगाए जा रहे हों लेकिन श्रद्धा ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों का हिस्सा बनने से बचाने की कोशिश की है और इसमें वह काफी हद तक सफल भी हुई हैं। इसी बीच श्रद्धा द्वारा एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सामने आ रही अफवाहों के बारे में बात की है।
उनके मुताबिक, यह सब काम से उनके फॉक्स को हटा नहीं रहा है क्योंकि उन्होंने आमतौर पर भी कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे खुलकर बात नहीं की है। एक्ट्रेस फिलहाल लव रंजन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रही हैं। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अगले साल अपनी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हैं और शूट को मैनेज किया जा रहा है।

वहीं रणबीर कपूर के साथ काम बतौर को-स्टोर काम करने को लेकर श्रद्धा ने कहा कि यह वाकइ बहुत ही अच्छा और यादगार अनुभव है और साथ ही फिल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ भी काम का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। श्रद्धा के मुताबिक वह बतौर एक्टर अपना ड्रीम पूरा कर रही हैं और जो उन्हें पसंद है वो कर रही हैं।
साथ है, अब महामारी कंट्रोल में आ गई है और इस वजह से चीजें एक बार फिर खुलना शुरू हो गई हैं। श्रद्धा ने कहा कि वह न्यू ईयर के लिए कुछ प्लान कर रही हैं। बता दें कि फिल्म में रणबीर, श्रद्धा और डिंपल के अलावा बोनी कपूर भी दिखाई देंगे। वह फिल्म में रणबीर के पिता की भूमिका में दिखेंगे। वहीं श्रद्धा कपूर के पास फिलहाल नागिन और चालबाज इन लंडन जैसी फिल्में हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।