श्रद्धा कपूर की स्किनकेयर अप्रोच को मैं बहुत पसंद करती हूं। वह हमेशा ही अपने नैचुरल ग्लो को शोऑफ करती रहती हैं। खासकर तब जब वह सेट पर शूटिंग नहीं कर रही होती हैं। तो मेरे हाथ श्रद्धा कपूर का एक इंटरव्यू लगा है, जिसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा फेस क्रीम के बारे में बताया है और इसे वह अपने बैग में हमेशा कैरी करती हैं और हमें आपके लिए श्रद्धा कपूर जैसा ही सेम प्रोडक्ट मिल गया है।
श्रद्धा कपूर अपने बैग में रखती हैं कौन सा मॉइश्चराइजर
श्रद्धा कपूर ने उन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जो वो अपने बैग में कैरी करती हैं। वह अपने बैर में लिप और चीक टिंट रखती हैं क्योंकि ये मल्टीपरपस होता है। साथ ही वह बैग में कॉम्पैक्ट, मस्कारा, काजल और मॉइश्चराइजर भी रखती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, मेरा पंसिदाद मॉइश्चराइजर वो है, जो हाइड्रो क्रिस्टल कॉम्पलेक्स सिस्टम की मदद से मॉइश्चर को स्किन में लॉक करता है और मेरी स्किन को तुरंत ब्राइट बनाने में मदद करता है। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस तरह का एक ही प्रोडक्ट है और वो है MyGlamm GLOW Iridescent Brightening Moisturising Cream।
यह मल्टी टास्किंग प्रोडक्ट मॉइश्चराइजिंग से काफी अधिक है। ये क्रीम तुरंत ही आपकी स्किन को ग्लो देती है और इसके लिए आपको किसी तरह के हाइलाइटर या फिर स्ट्रोब क्रीम की जरूरत नहीं है। साथ ही यह क्रीम स्किन इल्यूमिनेटर का भी काम करती है और इसमें हाइड्रो क्रिस्टल कॉम्पलेक्स हैं, जो मॉइश्चर को स्किन में लॉक करते हैं और स्किन को हाइड्रेटिंग और प्लंप बनाते हैं। इसमें रोजहिप ऑयल भी है जो डल स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है।
टिप – ग्लास लाइक स्किन के लिए आप मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से पहले MyGlamm GLOW Iridescent Brightening Essence को लगा सकते हैं और यह सेम रेंज का ही बहुत ही शानदार प्रोडक्ट है।
श्रद्धा को क्यों पसंद है ये मॉइश्चराइजर?
यह न केवल मॉइश्चर को लॉक करता है बल्कि साथ ही आपकी स्किन को इंसटेंट ब्राइटनेस भी देता है। यह नैचुरल स्किन सैंस के लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है और यह अनईवन स्किनटोन को भी करेक्ट करने में मदद करता है।
और आपको हमेशा इस फेस क्रीम को लगाने के बाद सनस्क्रीन लगानी चाहिए। इसके लिए POPxo Glow Goal Illuminating Sunscreen बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
तो इंतजार किस बात का है अभी जाइए और श्रद्धा कपूर की पसंदीदा क्रीम को ऑर्डर कीजिए।