अपने होठों को सॉफ्ट और पिंक बनाए रखने के लिए इन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को ब्यूटी किट में करें एड
सॉफ्ट और गुलाबी होंठ किसे पसंद नहीं होते हैं। आखिरकार वो हमारे फेस के ग्लो को अधिक बढ़ाते हैं और हमारी खूबसूरती में भी चार चांद लगाता है लेकिन सूरज की हानिकारक किरणें, धूल-मिट्टी और प्रदूषण आदि कई कारकों के कारण आपके लिप्स ड्राई और डल हो जाते हैं। इस वजह से जितना जरूरी चेहरे को स्वस्थ बनाए रखना है, उतना ही जरूरी होंठों की देखभाल करना भी है। इस वजह से आज हम यहां आपके लिए कुछ ऑर्गेनिक लिप केयर प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने होंठों को वापस से सॉफ्ट, प्लंप और पिंक बना सकती हैं।
लेमन लिप बाम
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट की ये लेमन लिप बाम को प्लांट डिराइव्ड चीजों से बनाया गया है। ये ऑर्गेनिक लिप बाम एसपीएफ एनरिच्ड विटामिन ई और ऑर्गेनिक ऑयल्स के साथ आती है जो होंठों को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखती है और होंठो को ड्राय होने से बचाती है। साथ ही ये सूरज की हानिकारक किरणों से भी आपके होंठों को बचाता है और आपके लिप्स को स्मूथ और हाइड्रेटिड रखता है।
ऑर्गेनिक रोज लिप बटर
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का रोज लिप बटर भी आपके लिप्स को ग्लॉसी और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। आपके लिप्स की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। सर्दी और ड्राय मौसम या फिर सूरज के संपर्क में आने की वजह से आपके होंठ ड्राय, चैप्ड और फट सकते हैं। इस वजह से लिप्स को मॉइश्चराइज्ड और नरिश रखना बहुत जरूरी है और इसके लिए आप लिप बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके होंठों को हल्का रेड कलर भी मिलता है और आपके लिप्स सॉफ्ट और स्मूथ भी होते हैं।
ग्रीन टी लिप बाम
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट की ग्रीन टी लिप बाम भी सर्टिफाइड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स में से एक है, जिसे प्लांट आधारित चीजों से बनाया गया है। इसमें ऑर्गेनिक ऑयल हैं जो आपके लिप्स को मॉइश्चराइज रखता है और नरिश भी करता है। इसके अलावा ये आपके लिप्स को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बताया है और लिप्स की डार्कनेस और डलनेस को भी कम करता है।
3 इन 1 लिप बाम
इस ऑर्गेनिक लिप बाम को आपके होंठों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाने के लिए बनाया गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके लिप्स टिंटिड हैं, ड्राय हैं या फिर चेपेड हैं ये प्रोडक्ट हर तरह से आपके लिप्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे बहुत ही ध्यान से डार्क लिप्स को लाइटन करने के लिए बनाया गया है और आप रोजाना के ब्यूटी रूटीन में इस लिप बाम को एड कर सकती हैं। इस प्रोडक्ट में 3 कलर के लिप बाम आते हैं, जिसमें रेड, पिंक और न्यूड शामिल है।
होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने की टिप्स
आप अगर अपने लिप्स को वापस से सॉफ्ट, सपल और पिंक करना चाहती हैं तो ये घरेलू नुस्खें भी आपके बहुत काम आएंगे। तो आपको ये टिप्स फॉलो करनी चाहिए।

नींबू
वैसे तो नींबू का इस्तेमाल काले घेरों को दूर करने के लिए किया जाता है लेकिन आप चाहें तो इसका इस्तेमाल आप होंठों के कालेपन को कम करने के लिए भी कर सकती हैं। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग गुण आपके होंठों के काले रंग को कम करने में मदद करता है और इस वजह से ये एक बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा है।
चीनी
होंठों की डेड स्किन हट जाने से भी होंठों का कालापन दूर होता है। इसके लिए आप शक्कर या फिर बूरा चीनी में थोड़ा मक्खन मिलाकर इसका स्क्रब बना कर भी लगा सकती हैं और इससे आपके होंठ सॉफ्ट होते हैं और साथ ही इसका कालापन भी कम हो जाएगा।
चुकंदर
चुकंदर में भी ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो होंठों के कालेपन को कम करते हैं और साथ ही आपके लिप्स को गुलाबी बनाता है।