ससुराल सिमर का कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेटे का स्वागत किया है। वैसे तो दीपिका की प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई है और तब से ही बच्चा NICU में भर्ती है। इस दौरान शोएब अपने फैंस को अपडेटिड रख रहे हैं और नियमित तौर पर एक्ट्रेस और दोनों के बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी साझा कर रहे हैं। इसी बीच अपने नए व्लॉग में शोएब ने बताया कि उनके बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और दोनों को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपने बेटे को घर ले जाएंगे। इसके साथ ही शोएब ने बताया है कि आखिर दीपिका कक्कड़ अभी तक अस्पताल में क्यों भर्ती हैं।
इस वजह से अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं दीपिका
डिलीवरी को लगभग 1 हफ्ता हो चुका है लेकिन दीपिका को अभी तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है। इस बारे में बात करते हुए शोएब ने बकाया कि ”दीपिका अभी तक अस्पताल में इस वजह से हैं ताकि वह अपने बच्चे को दूध दे सकें। एक्टर ने कहा कि वो मीरा रोड पर रहते हैं और अस्पताल बेंड्रा में हैं। इस वजह से दिन में तीन बार बच्चे को दूध दे पाना काफी मुश्किल हो जाएगा और यही कारण है कि दीपिका अभी तक अस्पताल में ही हैं। दीपिका को छुट्टी मिलने में देरी का कारण यही है कि उन्हें अपने बच्चे को रोजाना फीड करना होता है। वैसे तो डॉक्टर ने कहा है कि हम घर से यहां दूध ला सकते हैं लेकिन मीरा रोड से बेंड्रा आने में काफी वक्त लगता है और इस वजह से हफ्ते में तीन दिन दूध ला पाना प्रेक्टिकली पॉसिबल नहीं है। और यही कारण है कि दीपिका अभी तक अस्पताल में हैं।”
शोएब ने वीडियो में अपनी मां और परिवार का रिएक्शन भी शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि दीपिका पूरे प्रोसेस के दौरान बेहद स्ट्रॉन्ग रही थीं और स्माइल कर रही थीं। दीपिका ने कहा कि उन्हें गट फीलिंग थी कि उनका बेटा होगा। एक्टर ने बताया कि अभी दोनों का बच्चा कुछ अन्य दिनों के लिए अस्पताल में रहेगा लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है।
यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में दीपिका और शोएब की खुशी साफ नजर आ रही है और कपल बहुत ग्रेस, प्यार और अफेक्शन के साथ अपने बच्चे की परवरिश में जुट गए हैं।