दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के फैंस के लिए हमारे पास एक बहुत ही अच्छी जानकारी है। दरअसल, दोनों का बेटा एक दम स्वस्थ है और उसे NICU से छुट्टी मिल गई है और अब उसे ऑब्जरवेशन के लिए नॉर्मल रूम में रखा गया है। शोएब ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। बता दें कि दोनों के बच्चे का जन्म 21 जून 2023 को हुआ था और एक्ट्रेस की ड्यू डेट जुलाई के महीने की थी। कपल ने फैंस को बताया था कि दोनों का बच्चा प्रीमेच्योर है और इस वजह से उन्हें अस्पताल में कुछ अधिक वक्त के लिए रुकना पड़ रहा है। दीपिका कक्कड़ जिन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्थ ईशू थे वह भी फिलहाल अस्पताल में ही हैं लेकिन अब लगता है कि दोनों जल्द ही घर जाने वाले हैं।
शोएब इब्राहिम ने लिखा, ”Alhamdulillah। आज हमारे बेटे को NICU से शिफ्ट कर दिया है और बस अब कुछ दिन और होस्पिटल में ऑब्जरवेशन के लिए। इंशाअल्लहा जल्दी हम घर पर होंगे। हमारा बेटा अच्छा कर रहा है। आप सक का दिल से बहु-बुह शुक्रिया इतनी दुआओं के लिए। बस इसी तरह आगे भी दुआओं में शामिल रखिएगा”।

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने ईद अल अदाह 2023 का जश्न अस्पताल में अपने माता-पिता और शोएब के माता-पिता के साथ मनाया था। एक्टर शूट के साथ-साथ अपने पिता होने की जिम्मेदारियां भी निभा रहे हैं। दीपिका ने खुद बताया कि उनका बेटा ठीक है और उन्होंने ये भी बताया कि शोएब भी बच्चे का बहुत ध्यान रखते हैं और उनसे बहुत प्यार करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उनके चेहरे पर देख सकती हैं कि वह कितना प्यार करते हैं। दोनों फिलहाल अपने बच्चे को छोटू बुलाते हैं।
दीपिका और शोएब ने 2018 में शादी की थी। इतना ही नहीं इससे पहले कपल मिसकैरेज का भी सामना कर चुका है। वहीं, दीपिका को कुछ हार्मोनल ईशू थे और इस वजह से उनके लिए प्रेग्नेंसी बिल्कुल आसान नहीं थी। उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लड प्रेशर ईशू भी हो गए थे।