छोटे पर्दे के सितारों की अपनी एक अलग ही दुनिया होती है। फिल्मी सितारों की तुलना में दर्शक इनके साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं। सीरियल्स की टीआरपी बढ़ने के साथ ही इन सितारों की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जाती है। कभी इनका फैशन सेंस कॉपी किया जाने लगता है तो कभी-कभी इनके लिए रिश्ते तक आने लगते हैं। नए साल के आगाज़ के साथ ही टीवी सेलेब्रिटीज़ की नई-नई तस्वीरें और फैशन की झलकियां भी सामने आने लगी हैं।
नायरा ने की मॉम के साथ ट्विनिंग
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय और हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इस सीरियल में वे नायरा सिंहानिया के किरदार में नज़र आती हैं। काफी कम समय में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हाल ही में न्यू ईयर के खास मौके पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में वे रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
उन तस्वीरों में अपना जलवा बिखेरने के साथ ही उन्होंने एक और खास तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी मम्मी के साथ पोज़ दे रही थीं। इस फोटो की खासियत थी कि उनकी मम्मी ने भी अपनी बेटी का साथ देते हुए रेड कलर की ही ड्रेस पहनी हुई थी। मां-बेटी की यह प्यारी जोड़ी रेड ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थी।
दीपिका-शोएब का जलवा
फिलहाल टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में सोनाक्षी रस्तोगी का किरदार निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बिग बॉस’ से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। उसके बाद एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से निकाह रचा कर भी वे सुर्खियों में छाई रही थीं।
हाल ही में नए साल की शुरुआत के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक खास फोटो शेयर की है। इस बेहद खूबसूरत तस्वीर में उनके साथ उनके पति शोएब इब्राहिम भी नज़र आ रहे हैं। फोटो की खासियत है कि इन दोनों ने ही येलो कलर के अपर वेयर पहने हुए हैं। जहां शोएब ने येलो जैकेट पहनी हुई है, वहीं दीपिका ने येलो कलर का टॉप पहना हुआ है।
सितारों की यह फैशन ट्विनिंग (twinning) आपको कैसी लगी?