शिवांगी जोशी और मोहसिन खान इस प्रोजेक्ट के लिए फिर आने वाले हैं एक साथ, यहां जानें डिटेल्स
अगर कोई ऐसी टीवी की मशहूर जोड़ी है, जिसे हम दौबारा से स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं तो वो है शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की। दोनों हमेशा ही हमारी स्क्रीन को लाइट अप करते हैं और यही कारण है कि हम हमेश ये रिश्ता क्या कहलाता है को इतने सालों से देखते आए हैं। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने इस शो को छोड़ दिया था और उसके बाद से ही हम दोनों का साथ आने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो हमारे पास आपके लिए एक एक्साइटिंग अपडेट हैं। जी हां, शिवांगी और मोहसिन जल्द ही राजन शाही के प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले हैं।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू एक्ट्रेस ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती हूं। मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती हूं लेकिन हां हम इस प्रोजेक्ट के बारे में बात कर रहे हैं और जब भी ये प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा तो हम सबको इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं जानती पर ऐसा नहीं है कि बातें नहीं हुई हैं।

वहीं कुछ दिन पहले दिए गए एक इंटरव्यू में राजन ने भी बताया था कि वह नए प्रोजेक्ट पर शिवांगी और मोहसिन के साथ काम कर रहे हैं और दोनों इसमें लीड पेयर में दिखेंगे। जब एक्ट्रेस से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर राजन सर ने कहा है कि हम साथ आ रहे हैं तो हां हम दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि DKP प्रोडक्शन उनके लिए परिवार जैसा है और उनके साथ एक बार फिर काम करके उन्हें खुशी होगी।
हम सभी फैंस के लिए ये किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं और दोनों को स्क्रीन पर एक बार फिर से देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।