मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अपने बर्थडे के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया था और उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। करीना कपूर खान से लेकर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा तक कई बॉलीवुड सेलेब्स इस दौरान नजर आए थे। साथ ही बी-टाउन स्टार्स डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जन्मदिन के मौके पर अपने बेस्ट लुक्स में दिखाई दिए। हालांकि, फैंस को कुछ सेलेब्स के लुक बहुत अच्छे नहीं लगे और इन्ही में से एक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का लुक भी है।
अपनी सर्टोरियल च्वॉइस के लिए ट्रोल हुई शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी, मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर नजर आई थीं। इस दौरान शमिता, ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दी और उन्होंने ब्लैक टॉप और लेदर स्कर्ट पहना हुआ था। वहीं शिल्पा शेट्टी बॉडीसूट टॉप और टू-टोन डेनिम में नजर आईं। शिल्पा की टू-टोन जीन्स में बिकिनी बॉटम डिजाइन था और इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया। कुछ ने उनकी फैशन च्वॉइस पर सवाल उठाए तो कुछ ने कहा कि उन्होंने उर्फी जावेद से इंस्पायर्ड आउटफिट पहना है।
एक यूजर ने लिखा, उर्फी जावेद इफेक्ट। वहीं दूसरे ने लिखा, अब यह उर्फी जावेद को पीछे छोड़ने वाली हैं। तीसरे ने लिखा, मैंने कभी इतनी अजीब पैंट नहीं देखी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से कंपेयर किया गया है।
दरअसल, कुच वक्त पहले जब शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्म निकम्मा के प्रमोशन में बिजी थीं तब वह स्ट्रैपलेस कोरसेट ब्लाउज और साड़ी में नजर आई थीं और तब भी उनके आउटफिट के कारण उनकी तुलना उर्फी से की गई थी। उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग कोट के साथ कैरी किया था। तब भी फैंस का कहना था कि वह उर्फी जावेद से अपने लुक्स की इंस्पीरेशन ले रही हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब को इस तरह से ट्रोल किया गया है। इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड सेलेब्स को उनके लुक्स के कारण ट्रोल किया गया है और ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है जो काफी आहत करते हैं। वैसे तो कई सेलेब्स इस बारे में बात नहीं करते हैं लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो रिप्लाई देकर ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हैं। हालांकि, लगता है कि अभी भी कुछ बदल नहीं रहा है।