ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
shipla raj with ganapati

गणेश चतुर्थी पर शिल्पा शेट्टी के घर आए गणपति बप्पा लेकिन इस दौरान भी मास्क से चेहरा छुपाए दिखे राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी उन सेलेब्स में से एक हैं जो हर साल बप्पा का स्वागत अपने घर पर करती हैं और बहुत धूम धाम से अपने गणेशोत्सव मनाती हैं। एक्ट्रेस के फॉलोअर्स साल के इस समय एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो देखना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि एक्ट्रेस इस पावन अवसर को न सिर्फ पूरे घूम धाम से मनाती हैं, बल्कि इस दौरान उनके द्वारा शेयर की तस्वीरें फेस्टिव फैशन गोल्स भी सेट करती रहती हैं। 

अब इस साल भी कई सेलेब्स की तरह शिल्पा एक बार फिर बप्पा को अपने घर लेकर गई हैं और मूर्ति के शॉप के बाहर पैप्स को एक्ट्रेस की झलक मिल गई है। बप्पा को घर लाने शिल्पा अपने पति और इंडस्ट्रियलिस्ट राज कुंद्रा के साथ पहुंची थी। पैप्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में धड़कन एक्ट्रेस को बॉटल ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहने देखा गया, जिसे उन्होंने मल्टीकलर धारीदार दुपट्टे के साथ जोड़ा था। अपने एथनिक लुक को पूरा करने के लिए, उन्होंने एक छोटी सी बिंदी लगाई, हल्का ग्लैमरस लुक दिया और अपने बालों को खुला छोड़ दिया था।

दूसरी ओर, उनके पति राज कुंद्रा ने डेनिम के साथ ऑरेंज कलर का छोटा कुर्ता पहना था। जैसा कि राज अपने केस के बाद से करते दिख रहे हैं, इस मौके पर भी उन्होंने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था और इसे और अधिक छुपाने के लिए एक बड़े आकार की हुडी पहने हुए थे।

काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को लोग जल्दी ही फिल्म सुखी में देखेंगे। इस फिल्म में शिल्पा के साथ अमित साध, कुशा कपिला, पवलीन गुजराल और डिलनाज इरानी। फिल्म में शिल्पा शेट्टी एक ऐसी होममेकर हैं जो घर से कुछ समय का ब्रेक लेकर अपने दोस्तों के साथ अपनी लाइफ को एंजॉय करने निकलती हैं।

ADVERTISEMENT
18 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT