शिल्पा शेट्टी बेशक फिल्मों से दूर हों लेकिन वो टीवी और सोशल मीडिया पर लंबे समय से एक्टिव हैं और हमेशा लाइमलाइट ही रहती हैं। फिटनेस से लेकर हेल्दी फूड और पॉजिटिव एटीट्यूड रखने तक, शिल्पा अपने फैन्स को हमेशा इंस्पायर करती हैं। एक्ट्रेस के ऐसे कई लुक्स हैं जो न सिर्फ उनके स्टनिंग फैशनेबल चॉइस को दर्शाते हैं, बल्कि एक्ट्रेस की तरह बोल्ड मेकअप ट्राय करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। शिल्पा शेट्टी आई मेकअप को बोल्ड रखना पसंद करती हैं और अगर आपको भी आई मेकअप पसंद है तो आप एक्ट्रेस के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।
शिल्पा ने पर्पल सीक्विंन स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट स्टाइल की थी और इस लुक को कॉम्पलीमेंट करते हुए अपने आई मेकअप के लिए पर्पल शिमरी आईशैडो यूज किया था। एक्ट्रेस ने लोअर लैशलाइन पर ब्लैक काजल और पर्पल आईशैडो से स्मज लुक क्रिएट किया था। उन्होंने आई लैशेज पर मस्कारा और लैशलाइन पर ब्लैक लाइनर से अपने लुक को कंप्लीट किया था। लिप्स के लिए एक्ट्रेस ने पिंक का न्यूड शेड यूज किया था।
शिल्पा की तरह किसी भी पर्पल आउटफिट के साथ पर्पल शिमरी आईशैडो से ये मेकअप लुक पाया जा सकता है।
शिल्पा शेट्टी ने ब्लैक मेटैलिक ड्रेस के साथ अपने लुक को सुपर गॉर्जियस बनाते हुए अपने आई मेकपअ को काफी बोल्ड रखा था। इस आउटफिट के साथ शिल्पा ने अपने आईशैडो को तो नैचुरल रखा है, एक्ट्रेस ने डार्क ब्लैक लाइनर से बोल्ड अंदाज में विंग्ड लाइनर लगाया है और अपने आईब्रो को परफेक्ट तरीके से लाइन्ड रखा है।
शिल्पा की तरह ऐसा विंग्ड आईलाइनर एथनिक या वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ स्टनिंग दिखता है।
एक्ट्रेस ने वन शोल्डर पिंक सीक्विंस ड्रेस के साथ हाई पोनी करके अपने लुक को फ्रेश टच दिया था, लेकिन इस लुक में उनके लंबे विंग्स से क्रिएट किया गया कैट आईज बहुत इम्प्रेसिव है। इस तरह का कैट आई लुक किसी भी पार्टी आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए काफी है।
शिल्पा ने ब्लू ट्यूल रफल डिटेलिंग वाली बॉडी हगिंग रफल ड्रेस के साथ पिंक लिप्स और ब्लू आई लाइनर से अपने लुक को कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस ने अपर और लोअर, दोनों लैशलाइन के लिए ब्लू लाइनर यूज किया है।
शिल्पा ने लाइट ब्लू सीक्विंन ड्रेस के साथ वेस्ट पर ब्लैक कलर का बेल्ट स्टाइल किया था और अपने आउटफिट से मैच करके दो कलर के लाइनर से विंग्ड आईलाइनर लगाया था। एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी ड्रेस के कलर्स को यूज करके डबल टोन से विंग्ड या कैट आई लुक पा सकते हैं। आइब्रो को प्रॉपर तरीके से लाइन करें और मस्कारा से लैशेज को कर्ल करके अपने लुक को कंप्लीट करें।