क्रिकेटर शिखर को हाल ही में पत्नी आएशा मुखर्जी से तलाक मिल गया है। शिखर धवन को क्रूरता के आधार पर तलाक की मंजूरी दी गई है। बार और बेंच के मुताबिक, शिखर धवन द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को जज ने स्वीकार कर लिया है। इतना ही नहीं आएशा ने इन आरोपों के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा और इसे देखते हुए जज ने माना है कि दोनों की शादी पहले ही खत्म हो चुकी है। बता दें कि शिखर धवन को उनकी पत्नी ने अपने बेटे से एक साल तक मिलने नहीं दिया और इसे शिखर धवन के मानसीक उत्पीड़न के रूप में देखा गया है। इसके बाद कोर्ट ने आखिरकार दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेलेब्स के बीच यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुल सेलेब्स मुश्किल तलाक से गुजर चुके हैं।
1. करिश्मा कपूर और संजय कपूर

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पति संजय कपूर से 2016 में तलाक लिया था। दोनों की तलाक की सुनवाई में कस्टडी की लड़ाई और फाइनेंशियल डिसप्यूट्स भी शामिल थे। इसमें संजय कपूर द्वारा करिश्मा कपूर पर हाथ उठाना भी शामिल था। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो, तलाक के वक्त करिश्मा कपूर ने संजय से एलीमनी भी ली थी जिसमें, संजय के पिता का घर करिश्मा के नाम किया जाना, संजय द्वारा दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए 14 करोड़ के बोन्ड्स खरीदना, जिनका महीने का इंट्रस्ट 10 लाख था शामिल है। इसके अलावा दोनों बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संजय ही उठा रहे हैं।
2. सैफ अली खान और अमृता सिंह

कपल ने 2004 में तलाक लिया था। दोनों ने जब अलग होने की घोषणा की थी उसके कुछ वक्त बाद एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि अमृता उन्हें, उनकी बहन और मां को एब्यूज करती थीं। एक्टर ने कहा था, यह अच्छा नहीं है कि आप किसी को बार-बार याद दिला रहे हैं कि वो किसी काम के नहीं हैं। उन्हें टोन्ट मार रहे हैं और उनकी मां और बहन को भी सुना रहे हैं। मैंने इन सब चीजों का सामना किया है। इतना ही नहीं सैफ ने ये भी बताया था कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने की भी इजाजत नहीं थी। हालांकि, अमृता ने उस वक्त इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं तलाक के वक्त अमृता ने एलीमनी की भी डिमांड की थी। सैफ के मुताबिक, ”अमृता ने उनसे 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें से 2.5 करोड़ उन्होंने दे दिए थे। इसके बाद वह अपने बेटे के 18 साल की उम्र तक होने तक 1 लाख रुपय महीना भी दे रहे थे।”
3. दलजीत कौर और शालीन भनोत

टीवी की दुनिया का यह मशहूर कपल 5 साल तक साथ में था लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। दलजीत ने अपने पति के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी फाइल की थी और एक्टर पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था। इतना ही नहीं दलजीत ने यह भी बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब शालीन उनके साथ डॉक्टर के क्लीनिक भी नहीं जाते थे। हालांकि, अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और दलजीत ने निखिल पटेल से शादी भी कर ली है।