ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
शिबानी दांडेकर ने पति फरहान अख्तर के साथ शादी की अनदेखी खूबसूरत Pics की शेयर, देखें

शिबानी दांडेकर ने पति फरहान अख्तर के साथ शादी की अनदेखी खूबसूरत Pics की शेयर, देखें

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने हाल ही में शादी ही है। दोनों ने 19 फरवरी को खंडाला में शादी की थी और तब से ही हम दोनों की शादी की तस्वीरों के सामने आने का इंतजार कर रहे थे। और अब आखिरकार हमारा ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि शिबानी दांडेकर अख्तर ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और दोनों की ये तस्वीरें किसी ड्रीमी वेडिंग से कम नहीं लग रही हैं।

अपने इंस्टाग्राम पर शिबानी ने कुछ बहुत ही खूबसूरत केंडिंड पिक्स शेयर की हैं, जो कपल के स्पेशल मोमेंट्स की है। इन तस्वीरों में शिबानी रेड कलर के मरमेड गाउन में दिखाई दे रही हैं, जिसका स्वीटहार्ट गला बना हुआ है और उन्होंने अपने गाउन को रेड वेल के साथ कंप्लीट किया है। वहीं फरहान ब्लैक टक्सीडो में बहुत ही डैपर लग रहे हैं। लव बर्ड्स को इन तस्वीरों में देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों एक दूसरे से नज़र नहीं हटा पा रहे हैं और अपनी शादी के हर पल को एन्जॉय कर र हे हैं।

वहीं अन्य तस्वीरों में शिबानी ने फरहान को अपने पति के रूप में इंट्रोड्यूस किया है और एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए और फिर किस करते हुए की तस्वीरों को शेयर किया है। शिबानी ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, Hey there husband! @faroutakhtar और इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी शेयर किया है।

बता दें कि फरहान और शिबानी पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं दोनों ने इंटीमेट शादी का आयोजन किया था हालांकि, फिर भी शादी में ऋतिक रोशन, फराह खान, रिया चक्रवर्ती, आशुतोष गोवारिकर आदि बॉलीवुड के जाने-माने नाम शामिल हुए थे। साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद अख्तर ने नवविवाहित जोड़े के लिए एक स्पेशल कविता भी सुनाई थी, जिसने सभी का दिल जीत लिया था।

ADVERTISEMENT
23 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT