वहीं इस वीडियो में शहनाज के घर से बेघर होते वक्त सिद्धार्थ शुक्ला भी बेहद इमोशनल और परेशान दिख रहे हैं। शहनाज को घर से जाता हुआ देख वो शॉक्ड हो गये और चुपचाप कोने में अकेले खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक भी बेहद हैरान हैं कि शहनाज, शो के इस पड़ाव पर आकर कैसे बाहर निकल सकती हैं ? कई यूजर्स ने तो ये भी लिखा है कि शहनाज के बिना शो में कोई एंटरटेंमेंट फैक्टर ही नहीं है, जिसके लिए शो देखा जाए। वहीं कुछ लोग इसे फेक इविक्शन बता रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच ये तो तय हो गया कि सिद्धार्थ शुक्ला के मन में शहनाज के लिए प्यार तो है लेकिन वो दिखा नहीं पाते।
बिग बॉस जासूस का कहना है कि सलमान खान और बिग बॉस के मेकर्स शो में तड़का लाने और टीआरपी बढ़ाने के लिए शहनाज का एविक्शन दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मानें तो इस बार शहनाज गिल नहीं बल्कि विशाल आदित्य सिंह घर से बेघर हुए हैं। लेकिन सच क्या है ये तो सोमवार के एपिसोड में ही पता चलेगा। फिलहाल इस इविक्शन पर सस्पेंस बना हुआ है।
दरअसल, इस हफ्ते शहनाज गिल, विशाल आदित्य सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे। ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान ने बिग बॉस के घर का दरवाजा जिस सदस्य के बाहर जाने के लिए खोला है वो शहनाज नहीं बल्कि विशाल होंगे। क्योंकि शहनाज टीआरपी और वोट के मामले में विशाल से कई गुना आगे चल रही हैं। ऐसे में शो के मेकर्स शहनाज को घर से बाहर निकालने का फैसला बिल्कुल भी नहीं ले सकते हैं।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज और विशाल में से कौन घर से बेघर होता है और उसके जाने से घर में कौन-सा नया ट्विस्ट आता है। खैर, यह तो आने वाला समय बताएगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 13 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचायेंगे आप तक ….।