सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल हमेशा अपने दिल को फॉलो करने के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस के घर में आने के बाद से शहनाज की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और इस शो के बाद एक्ट्रेस ने खुद को पहले के मुकाबले बहुत तेजी से ट्रांसफॉर्म किया है, लेकिन इतनी लोकप्रियता के बाद भी एक्ट्रेस का डाउन टू अर्थ ऐटीट्यूड आज भी बरकरार है।
शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो मड बाथ करते नजर आ रही हैं। मिट्टी को ऐसे भी स्किन के लिए बहुत गुणकारी माना गया है, लेकिन शहनाज की ये तस्वीर किसी नामी या लक्जरी स्पा सेंटर की न होकर, एक कंस्ट्रक्शन साइट की है।
शहनाज की तस्वीरों में आप उन्हें मिट्टी में एंजॉय करते देख सकते हैं। अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा है, स्पा टाइम।
शहनाज की इन तस्वीरों में उनके फैन्स ने कमेंट में उनके जमीन से जुड़े होने की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है कि सिर्फ यही दीवा ऐसा कर सकती है।
मनचाही लोकप्रियता के बाद जहां अधिकतर सेलेब्स अपने लाइफ को आम लोगों के साथ सिर्फ सोशल मीडिया पर ही शेयर करते हैं, एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी में खेलना एक्ट्रेस को फॉलो करने वालों को ये सीख दे सकता है कि हमेशा चीजें अपनी स्टेटस के अनुसार न करके, कभी लाइफ को बच्चों की तरह एंजॉय करना चाहिए।
काम की बात करें तो शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में भी हैं। शहनाज सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं और कुछ दिनों पहले उनकी इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी लीक हुई थी। इसके अलावा ये भी चर्चाएं हैं कि एक्ट्रेस रिया कपूर की अगली फिल्म में दिख सकती हैं।