शहनाज गिल ने ‘अजान’ की आवाज सुनते ही अपना लाइव म्यूजिक किया बंद, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का Video
शहनाज गिल ने भले ही बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने नाम न की हो लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीता था। सिंगर और एक्टर अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी आवाज से भी फैंस का दिल जीतने में हमेशा कामयाब हुई हैं। वह जब भी कोई गाना गाती हैं तो उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है लेकिन इस बार वह किसी अन्य कारण की वजह से वायरल हो रही हैं।
दरअसल, शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह लाइव गाना गाते हुए नजर आ रही हैं लेकिन जैसे ही वह दूर से अजान की आवाज सुनती हैं तो वह तुरंत ही स्टेज पर अपने गाने को रोक देती हैं। शहनाज के फैंस का कहना है कि एक इंसान होने के नाते उनमें काफी अच्छी खूबियां हैं। बता दें कि शहनाज गिल काफी आध्यात्मिक हैं और एक बार उन्होंने कंफेस भी किया था कि सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद उनका जिंदगी जीने से विश्वास उठ गया था।
पहले एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा था कि उनका अब जीने का मन नहीं करता है। उन्होंने यह भी कहा था कि सिद्धार्थ की जर्नी खत्म हो गई है लेकिन उन्हें आगे बढ़ते रहना है और अगर कोई खुद को नुकसान पहुंचाता है तो उससे लंबे वक्त में केवल पछतावा रह जाता है। हालांकि, यह बेहद दिलचस्प है कि एक्ट्रेस जब भी फैंस के लिए गाना गाती हैं तो उन्हें लेट एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ जाती है।