शहनाज गिल ने भले ही बिग बॉस 13 की विजेता न बनी हों लेकिन फिर भी उन्होंने वाकई फैंस का दिल जीत लिया था। अब पंजाबी कुड़ी रोल पर हैं और हमें उन पर बहुत गर्व है। पॉपुलर म्यूजिक वीडियो से लेकर अपना खुद का शो लॉन्च करने तक एक्ट्रेस ने वाकई लंबा सफर तय किया है। अब आखिरकार शहनाज बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में वह फिल्म के प्रमोशन में इंटरव्यू देने में बिजी हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पूरी तरह से फैंस के साथ रियल हैं और उनका नया इंटरव्यू भी कुछ अलग नहीं है। इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में शहनाज ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।
शहनाज ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की थी KKBKKJ मूवी
केवल फैंस ही नहीं बल्कि खुद सलमान खान भी शहनाज गिल को काफी पसंद करते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की मौक के बाद, सलमान खान हमेशा एक्ट्रेस के साथ खड़े रहे हैं। ऐसे में शहनाज का फिल्म साइन करना लाजमी था। इंटरव्यू में शहनाज ने कहा, ”मैं उनसे नहीं पूछ सकती हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। तो इस वजह से मेरे लिए ये बड़ी बात है। सलमान खान सर के साथ काम करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। सेट पर उनकी मौजूदगी अपने आप में एक वाइब है। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और मुझे मजा भी आया और सलमान सर के आसपास होना अपने आप में फन था।”
”मुझे कभी किसी से भी इंटीमिडेटिड महसूस नहीं हुआ”

कई बार बड़े स्टार्स के साथ काम करना इंटीमिडेटिंग हो सकता है लेकिन शहनाज गिल के लिए नहीं। जब एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या उन्हें काम करने को लेकर एन्शियस या फिर डर महसूस हुआ था तो इस पर उन्होंने कहा, ”मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं डरी। इतना ही नहीं बड़े स्टार्स के साथ काम करने पर मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ता है और यह बहुत ही अच्छी फीलिंग है। इसलिए मैं खुद को लकी मानती हूं।”
बिग बॉस में सबसे चीप कंटेस्टेंट थी और बाहर आकर सबसे एक्सपेंसिव बन गई
क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर शहनाज गिल को सबसे कम फीस मिलती थी। इसके बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा, ”जब मैं घर के अंदर गई थी तो मुझे सबसे कम पैसे मिलते थे। और उसमें से भी बाहर आने पर मेरा टीडीएस काटा गया था। इसके बाद लॉकडाउन हो गया और मेरे एक्सपेंस बढ़ गए। इसके बाद धीरे-धीरे मैं अपने लिए मैनेजर हायर कर पाई और मेरा करियर आगे बढ़ा। तो हां मैं सबसे चीप कंटेस्टेंट थी और अब मैं काफी एक्सपेंसिव हूं।”
शहनाज के पास हैं कई फिल्में
हम सही में शहनाज को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं और किसी का भाई किसी की जान अकेली ऐसी फिल्म नहीं है, जो उनको ऑफर की गई है। उन्होंने कहा, ”नहीं, मुझे केवल बबली रोल ही नहीं मिल रहे हैं और मुझे कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं लेकिन जब असल में कुछ होगा तो आपको पता चल जाएगा। और इतना काफी होगा उन लोगों के बबल को फोड़ने के लिए जिन्हें लगता है कि शहनाज केवल बबली रोल्स कर सकती हैं। ऐसा नहीं है केवल गलती यही है कि उन्होंने कभी मेरा ऑडिशन लिया ही नहीं।”
शहनाज को उनकी फिल्म के प्रीमियर में नहीं किया गया था इंवाइट
शहनाज ने अपने करियर में स्ट्रगल्स का भी सामना किया है। इस तरह की एक चीज ने एक्ट्रेस पर काफी असर किया था। सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें उनकी फिल्म के प्रीमियर पर ही नहीं बुलाया गया था। उन्होंने कहा था, ”मेरी पंजाबी फिल्म के प्रीमियर में सबको बुलाया गया था लेकिन मुझे नहीं। उन्होंने पहले मुझे आने के लिए कहा था और बाद में कैंसिल कर दिया था। फिल्म देखने के बाद कास्ट ने फोटोग्राफ के लिए पोज भी किया था और मैं थिएटर से चली गई थी। मैं कार में बैठ कर काफी रोई भी थी यह सोच कर कि जब सबको बुलाया गया था तो मुझे क्यों नहीं बुलाया गया।” एक्ट्रेस ने कहा, ”मैंने काफी स्ट्रगल किया है और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे पूरी तरह से कट ऑफ कर दिया है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, जिनका कोई नहीं होता, उनका भगवान होता है। यह सब कर्मा है।”