ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
shehnaaz gill salman khan

शहनाज गिल ने इस वजह से कर दिया था अपने फेवरेट सलमान खान का नंबर ब्लॉक, वजह है मजेदार

शहनाज गिल और सलमान खान बिग बॉस 13 के समय से ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद बातों-बातों में सलमान को कई बार शहनाज को सपोर्ट देते, मूव ऑन करने की सलाह देते देखा गया है। शहनाज सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रही हैं और उन्होंने हमेशा सलमान की खुलकर तारीफ भी की है। ऐसे में ये जानना वाकई अजीब है कि शहनाज ने एक बार सलमान का नम्बर अपने मोबाइल पर ब्लॉक कर दिया था और ये तब जब एक्टर उन्हें अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान ऑफर करने के लिए फोन कर रहे थे।

शहनाज गिल अभी तक नहीं कर पाई सिद्धार्थ शुक्ला की यादों से मूव-ऑन! सलमान खान की बात ने किया इशारा

हाल ही में इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए फिल्म का पूरा स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो पर पहुंचा था और यहीं शहनाज ने इस वाक्ये के बारे में सभी को बताया। शहनाज ने बताया कि जब सलमान का फोन उनके पास आया तो वो अमृतसर में थी और उनके फोन पर एक्टर का नम्बर अननोन नंबर लिखकर आ  रहा था। तो जैसा कि शहनाज को आदत रही है कि वो किसी भी अनजाने नम्बर को सीधे ब्लॉक करती हैं, उन्होंने बिना देर किए उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया। कुछ देर बाद उनके पास मेसेज आया कि भाई कॉल कर रहे हैं तो एक्ट्रेस ने ट्रूकॉलर पर नंबर चेक किया और उन्हें पता चला कि ये सलमान का नंबर है। फिर उन्होंने नम्बर को अनब्लॉक किया और सलमान को वापस कॉल किया।

किसी का भाई किसी का जान की बात करें तो फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल और जगपति बाबू मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल यानि ईद के दिन रिलीज होगी।

ADVERTISEMENT

शहनाज गिल से लेकर सनी लियोन तक इन कंटेस्टेंट्स को सलमान खान के शो से हुआ काफी फायदा
सलमान खान से अनबन की अफवाहों पर शहनाज गिल ने दिया जवाब, कही ये बात

14 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT