जब भी बिग बॉस के बारे में बातें होती हैं लोगों को शो के 13वें सीजन के विजेता और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को जरूर याद करते हैं। और सिद्धार्थ को याद करते ही लोगों को बिग बॉस के घर में उनकी और शहनाज गिल की दोस्ती और केमिस्ट्री याद आ जाती है। सिद्धार्थ शुक्ला को गए हुए भले ही एक साल से ज्यादा हो गए हैं और शहनाज गिल भी खुद को संभाल कर फिर भी अपनी लाइफ और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। एक्ट्रेस सलमान खान के साथ एक फिल्म भी कर रही हैं और अपने गाने भी रिलीज कर रही हैं, फिर भी जब भी मौका मिलता है शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को याद जरूर करती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर लोगों के सामने सिद्धार्थ को याद किया है और ये मौका है दिवंगत एक्टर के जन्मदिन का।
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टास्टोरी में एक्टर के साथ अपनी तस्वीरें और बर्थडे केक शेयर किया है। केके पर सिद्धार्थ के जन्मदिन की तारीख 12.12 भी लिखी है।

शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की तस्वीर लगाकर लिखा है, मैं तुमसे फिर मिलूंगी। आगे लिखा है 12.12 और फिर हार्ट और एंजेल इमोजी।
शहनाज ने कुछ ही दिनों पहले अपने चैट शो में आयुष्मान खुराना के सामने कहा था कि वो अपने इमोशन अब छुपाने लगी हैं क्योंकि लोग लिखते हैं कि सिम्पैथी ले रही है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि रोने से लोग जज करते हैं।

लेकिन सिडनाज के रियल फैन्स आज भी सोशल मीडिया पर अपने इस फेवरेट जोड़ी के अलग होने पर दुखी जरूर होते हैं और शहनाज की फीलिंग्स से रिलेट करती हैं।