बिग बॉस 13 से देशभर में लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल जल्दी ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। शहनाज सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू कर रही हैं और इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी प्रमोशन के दौरान शहनाज ने कुछ ही दिनों पहले सलमान खान को लेकर पलक तिवारी के एक कमेंट को खारिज कर दिया है। दरअसल सलमान की फिल्म में पहले असिस्टेंट की तरह काम कर चुकी पलक तिवारी ने बातचीत के दौरान कहा था कि सलमान ने फिल्म के सेट पर सभी क्री मेंबर्स को रीवीलिंग नेकलाइन न पहनने का रूल बनाया था। शहनाज गिल ने इस वजह से कर दिया था अपने फेवरेट सलमान खान का नंबर ब्लॉक
लेकिन शहनाज ने इस बात को खारिज करते हुए कहा, ऐसा कुछ नहीं है, मैंने फिल्म के प्रमोशन के समय बहुत ही सेक्सी ड्रेस पहनी थी। सलमान सर मुझे मोटिवेट करते रहते हैं और कहते हैं कि मैं अपने करियर में अच्छा करूंगी।
जहां तक पलक के स्टेटमेंट की बात है तो पलक ने ये भी कहा था कि सलमान पारंपरिक हैं, लेकिन वो ये भी कहते हैं कि जो पहनना है पहनो। लेकिन वो हमेशा चाहते हैं कि उनके साथ काम करने वाली लड़कियां प्रोटेक्टेड रहे। अगर आसपास मेल होते हैं जिन्हें वे पर्सनली नहीं जानते, वहां वे हर किसी को ट्रस्ट नहीं करते। ऐसे में उनकी कोशिश रहती है कि महिलाएं सेफ रहे। पलक और शहनाज दोनों ने किसी का भाई किसी की जान में काम किया है और दोनों ही इन दिनों इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए मीडिया इंटरैक्शन्स का हिस्सा बन रही हैं।
ये भी पढ़े-
सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बनाया था ये रूल, पलक तिवारी ने किया खुलासा
पलक तिवारी को पसंद है पैपराजी द्वारा क्लिक होना, ये लोग ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं