शहनाज गिल और राघव जुयाल की दोस्ती सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के सेट पर हुई थी और ये दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी की दोनों को साथ में अकसर हंसी मजाक करते देखा जाने लगा। लेकिन जब शहनाज और राघव साथ में घूमने के लिए ऋषिकेश गए तो इनके बीच दोस्ती से अधिक होने की चर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि कुछ समय पहले अर्पिता खान की ईद पार्टी पर शहनाज को सलमान के साथ देखकर भी लोगों ने एक्ट्रेस के सलमान के साथ अफेयर की अफवाह फैलाई थी, लेकिन उस वक्त शहनाज ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
लेकिन इस बार जब शहनाज के भाई शहबाज गिल के म्यूजिक वीडियो लॉन्च पर शहनाज पहुंची थी। इवेंट के दौरान जब शहनाज से राघव के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने सीधे से इस बात को खारिज कर दिया था। सवाल पूछे जाने पर शहनाज ने चिढ़ते हुए सीधे कहा कि मीडिया बिना कुछ जाने ही अफवाह फैलाती है।
शहनाज ने साफ कहा है, मीडिया झूठ क्यों बोलती है? मीडिया हर बार झूठ बोलती है और कुछ भी बोलती है। हम किसी के साथ खड़े हो जाए या किसी के साथ घूम लें तो रिलेशन में हैं। नहीं ना तो बस, मीडिया फिजूल बोलती है, अब मैं हाइपर हो जाउंगी।
इस इवेंट पर शहनाज ने ब्लैक टॉप और रेड ब्लेजर पहना था।