सिडनाज की जोड़ी को फैंस कितना ज्यादा पसंद करते थे इस बात में तो कोई शक नहीं है। दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बिग बॉस 13 से दोस्ती के एक खास रिश्ते को लेकर चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने एक सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में हैं। शहनाज ने कभी नहीं सोचा था कि जिस व्यक्ति के साथ उनका नाम और जोड़ी पॉपुलर हो रही थी वह एक दिन गुजर जाएगा।
हाल ही में सना ने सिद्धार्थ शुक्ला की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक म्यूजिक वीडियो ‘तू यहीं है’ रिलीज किया, जिसको देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हर किसी का प्यार ही मिल रहा है। सिद्धार्थ के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं शहनाज गिल ने इससे थोड़ी दूरी बना ली है। लेकिन हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ आई फिल्म ‘हौसला रख’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने ‘ब्रेकअप’ रूमर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी और सच्चाई को बयां किया।
शहनाज ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अपने और सिद्धार्थ के ब्रेकअप रूमर्स पर हंसकर कहा, ‘वो कहते हैं मेरा ब्रेकअप हुआ था। जो कभी नहीं हुआ’। उनके अंदाज से साफ जाहिर है कि वो ऐसी अफवाहों की परवाह नहीं करती हैं और वो इन पर जवाब देना भी बखूबी जानती हैं।
अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की वजह से पिछले काफी समय से शहनाज सदमे में थीं। जिसने भी शहनाज को सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के समय देखा था उसकी आंखें भर गई थीं। वो उनके साथ और प्यार को भुला नहीं पा रही है। लेकिन वो धीरे धीरे अपने गम से उबरने की कोशिश कर रही हैं।
सिद्धार्थ के जाने के बाद से शहनाज ने सोशल मीडिया से दूर हो गईं। लेकिन काम को लेकर किए गए वादों को कारण उन्हें काम पर लौटना पड़ा। बीते दिनों वो अपनी फिल्म ‘हौसला रख’ के प्रमोशन्स के दौरान काम पर लौटीं। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ की याद में एख म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया, जिसने एक बार फिर से सिडनाज की यादों को ताजा कर दिया।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स