डेटिंग की अफवाहों के बीच रोमांटिक अंदाज में सनसेट का मजा लेते दिखे शहनाज गिल और गुरु रंधावा, देखिए VIDEO
सिडनाज की जोड़ी को फैंस कितना ज्यादा पसंद करते थे इस बात में तो कोई शक नहीं है। दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बिग बॉस 13 से दोस्ती के एक खास रिश्ते को लेकर चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) उन सितारों में से एक हैं जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
वैसे इन दिनों बी टाउन में शहनाज गिल और सिंगर गुरु रंधावा की डेटिंग अफवाह काफी तेजी से फैली है। सोशल मीडिया पर आये दिन उनके कोई न कोई वीडियोज सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है। इस वीडियो में शहनाज गुरु रंधावा के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही है।
दरअसल, शहनाज गिल और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना मून राइज आजकल सुर्खियों में है। गाने में फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। इस बीच गुरु और शहनाज का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक अंदाज में सन राइज देख रहे हैं।
फैंस को पसंद आ रही है जोड़ी
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘आप दोनों की कैमेस्ट्री काफी गजब और प्यारी है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘गुरु से शादी कर लो आप।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘दोनों की जोड़ी काफी अच्छी है।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘गुरु को शहनाज से प्यार है तो बोल दो, आप दोनों एक साथ अच्छे लगते हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘इस जोड़ी को किसी की नजर ना लगे।’
बता दें कि इससे पहले भी फैंस शहनाज को गुरु के साथ डेट करने की सलाह दे चुके हैं और दोनों के अफेयर के रुमर्स आये दिन सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। हालांकि, शहनाज और गुरु एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं।
- Sidharth-Kiara Wedding: फेरों के दौरान कपल ने छुए एक-दूसरे के पैर, कियारा की विदाई देख आंखें हुईं नम
- Sid-Kiara Wedding : शादी हो गई लेकिन अभी हनीमून पर नहीं जायेगा कपल, ये है असली वजह
- निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मेरी के साथ शेयर की Winter Holidays की शानदार Pics, देखें
- रवीना टंडन भूल चुकी हैं कि कब हुई थी उनकी अक्षय कुमार से सगाई, अपने ब्रोकेन इंगेजमेंट पर कही ये बात
- कियारा आडवाणी के कलीरों में दिखा ऑस्कर, रोम और सिद्धार्थ की लव स्टोरी का कनेक्शन, देखिए ये स्पेशल कलीरें की डिजाइन