शहनाज गिल एकमात्र ऐसी सेलेब्रिटी हैं जो अपने पंजाबी कुड़ी वाले वाइब्स को हर जगह अपने साथ रखती हैं और पूरे कॉन्फिडेंस से अपने देसी पंजाबी इमेज को फ्लॉन्ट भी करती हैं। उनकी जिंदादिली, बिंदास एटीट्यूड, क्यूटनेस और चुलबुलापन उन्हें सभी सेलिब्रिटी से अलग करता है और यही वजह है कि ये सेलिब्रिटी हर दर्शक को अच्छी लगती है।
शहनाज ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक फैशन शो में डिजाइनर सामंत चौहान के लिए रैंप पर राजपूताना दुल्हन की तरह उतरी थी और उनका स्टाइल और अंदाज रॉयल एलिगेंस से भरपूर था। रैंप पर डेब्यू करते हुए दुल्हन की तरह रेड लहंगे और किरण लगे दुपट्टे में शहनाज के लुक्स देखने वाले थे। शहनाज का लुक चोकर, माथ पट्टी, बड़े से नथ, कंगन से कंप्लीट किया गया था।
पंजाबी सिंगर और सोशल मीडिया स्टार शहनाज ने भी अपने सोशल अकाउंट पर आपने रैंप वॉक का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में पहले जहां शहनाज के अंदाज में शर्म और शालीन राजपूताना अंदाज है, वहीं रैंप के अंत में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के सॉन्ग पर शहनाज ने भंगड़ा मूव्स से ऑडियंस को खुश कर दिया है।वीडियाे शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा है, डेब्यू वॉक डन राइट।
बिग बॉस से निकलने के बाद से ही शहनाज गिल लगातार खुद को ट्रांस्फॉर्म करती रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी और अमेजिंग लुक्स से हमेशा सुर्खुयां बटोरती रही हैं। शहनाज ने हाल ही में अपने एक फोटोशूट की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने रफल मिनी ड्रेस पहना था।