शाहिद कपूर ने जब मीरा राजपूत से शादी की थी तो उन्होंने लाखों लड़कियों का दिल तोड़ा था। इसके बाद अब पता चला है कि शहनाज गिल भी उन लड़कियों में से एक थीं। दरअसल, कुछ वक्त पहले ही शाहिद कपूर शहनाज गिल के चैट शो देसी वाइब विद शहनाज गिल पर नजर आए और इस दौरान शहनाज ने उन्हें उनकी शादी को लेकर जमकर ग्रिल किया।
यह तब शुरू हुआ जब शहनाज ने शाहिद से कहा, पता है कितनी लड़कियों के दिल तोड़ दिए आपने शादी करके? इसके तुरंत बाद शाहिद कपूर ने सबसे माफी भी मांगी।
हालांकि, तब भी शहनाज, शाहिद की माफी से कुछ खास कंविंस नहीं हुईं और उन्होंने शाहिद से पूछा कि क्या वह अपनी वाइफ मीरा के साथ लॉयल हैं। इस पर शाहिद ने कबीर सिंह अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ”ना में मतलब सवाल था? तुम्हें इस चीज को लेकर यकीन नहीं है? लड़कियां हमेशा ऐसे ही सवाल करती हैं, वो कभी सीधा सवाल नहीं पूछती हैं।”
जब शाहिद कपूर ने मीरा से अपने प्यार के बारे में की थी बात
कॉफी विद करण 7 में शाहिद कपूर ने मीरा के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी। एक्टर ने कहा था, ”उन्होंने अपनी जिंदगी में सब छोड़ दिया और वह मेरे साथ मुंबई आईं। मुझे लगता है कि वह मेरी दुनिया में बहुत कुछ लेकर आईं, उन्होंने मुझे बैलेंस किया और उन्होंने मुझे काफी नॉर्मल महसूस कराया और हमारे खूबसूरत बच्चे हैं।”

कितना क्यूट है।
हमें यकीन है कि शहनाज के सामने वह थोड़े ओटीटी मोड में आ गए थे क्योंकि वह मीरा से काफी प्यार करते हैं लेकिन उन्होंने इस एपिसोड को वाकई काफी फनी बना दिया था।