शहनाज गिल के चैट शो पर हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह गेस्ट बनकर अपनी फिल्म छतरीवाली प्रमोट करने के लिए पहुंची थी। फिल्म में दिखाया गया है कि सेक्स एजुकेशन कितना जरूरी है और इसलिए रकुल जब भी कहीं प्रमोशन के लिए जाती हैं तो इस टॉपिक पर जरूर बात करती हैं।
शहनाज गिल ने अपने चैट शो में इस टॉपिक पर बात करते हुए अपने स्कूल से जुड़ा एक बहुत ही फनी वाक्या शेयर किया है।
शहनाज कहती हैं, मैं क्लास में बहुत एंजॉय करती थी। मेरे को साइंस में सब्जेक्ट ही वो अच्छा लगता था। जब वो चैप्टर आता था, तो मैं बहुत अटेंशन के साथ बैठती थी। ये बताते हुए कि वो क्लास में इस सब्जेक्ट को लेकर बहुत उत्सुक होती थी, शहनाज कहती हैं कि टीचर पढ़ा रही थी, तो मैंने मैडम से पूछा कि मैम क्या हम प्रैक्टिकल कर सकते हैं? लेकिन मैम ने कहा कि शट अप, तो मैंने कहा कि योर विश। मुझे लगता है कि बहुत जरूरी है कि हम हर चीज को ईजी तरीके से लें।
इस पर रकुल ने कहा भी कि टीचर के इसी रिएक्शन को बदलना सेक्स एजुकेशन के लिए जरूरी होता है। रकुल ने ये भी कहा कि इस बारे में स्कूल और घर, दोनों जगह हेल्दी बातचीत होनी चीहिए।