शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
शहनाज गिल के चैट शो में लेटेस्ट गेस्ट बनकर एक्टर सुनील शेट्टी पहुंचे हैं और हमेशा की तरह शहनाज इस बार भी एक मजाकिया होस्ट की तरह सुनील शेट्टी से कुछ मजेदार बाते करते दिखती हैं। वैसे इस बार शहनाज ने आम लोगों की तरह थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न के बारे में जिक्र छेड़ा और वीडियो में उनकी बातों से हर कॉमन मैन रिलेट करेगा।
शहनाज ने सुनील शेट्टी से कहती हैं, मेरी बात सुनो आजकल तो जैसे मैं थिएटर में जाती हूं, तो 1400- 1500 के हो गए हैं। तो सुनील कहते हैं कि पॉपकॉर्न, हां पता है मुझे। फिर शहनाज उनसे कहती हैं कि इतने महंगे क्यों हैं, इसपर सुनील कहते हैं अरे मैं थोड़ी न बेच रहा हूं, मेरी तो कंपनी का नाम है पॉपकॉर्न।
शहनाज ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा भी है, क्या है ना, जरूरी सवाल भी पूछने चाहिए। गुरु रंधावा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, शहनाज बस करो इतना हंसी मजाक, हाहा।
सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म हंटर- मरेगा नहीं मारेगा के लिए चर्चाओं में हैं। दूसरी तरफ शहनाज गिल अपने चैट शो देसी वाइब्स में कई बॉलीवुड सेलेब्स को एंटरटेन कर चुकी हैं। शहनाज गिल के शो पर विक्की कौशल, सारा अली खान, कपिल शर्मा, शाहिद कपूर जैसे सेलेब्स आ चुके हैं।
शहनाज गिल ने शाहिद कपूर से पूछा क्या वह मीरा के साथ लॉयल हैं तो एक्टर ने दिया ये जवाब
शहनाज गिल ने ‘अजान’ की आवाज सुनते ही अपना लाइव म्यूजिक किया बंद