Kya @shefalijariwala hai iss ghar ki nayi game changer?
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 21, 2019
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot. @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/HqbnceWyaz
एक तरफ जहां सिद्धार्थ से असीम की लड़ाई चल रही है, वहीं देवोलीना और विशाल की लड़ाई भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस लड़ाई में दोनों काफी एग्रेसिव हो गए थे। दूसरी तरफ देवोलीना की इस बहस की वजह से सिद्धार्थ और असीम में फिर से लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है, जिसमें शहनाज उनका बीच-बचाव करने लगती हैं और शेफाली को इसका कुसूरवार ठहराती हैं। इसके बाद शेफाली के दोस्त यानी खुद सिद्धार्थ शुक्ला उन पर भड़कने लगते हैं और कहते हैं कि उन्हें अच्छी तरह पता है कि शेफाली बहुत बढ़िया गेम खेल रही है। वही इस घर में अशांति फैलाने का कारण हैं। यही नहीं, बाकी के घरवाले भी शेफाली को ही खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। इस सबसे शेफाली भी काफी भड़क जाती हैं।
शेफाली को सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात पर आता है कि उनके ही दोस्त और एक्स बॉयफ्रेंड रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला उन पर शक कर रहे हैं। शेफाली इस बात का खुलासा तहसीन और खेसारी के सामने पहली मीटिंग में ही कर चुकी हैं कि वे दोनों रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
वैसे आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला ने अभी तक बिग बॉस के गेम को काफी अच्छी तरह खेला है। उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वे बिग बॉस में लंबी पारी खेल जाएं और अपनी मजबूत जगह बनाकर चलें, लेकिन घरवालों के सामने हुए इस पर्दाफाश और दोस्तों के पलटवार के बाद ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि शेफाली जरीवाला इस बात को कैसे संभालती हैं और घर में अपनी जगह कैसे बरकरार रखती हैं।