शेफाली शाह ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन हैं। एक्ट्रेस अपने सभी किरदारों को बेहद बखूबी निभाती हैं और वह अपनी वर्सिटेलिटी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में दिल्ली क्राइम एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें एक बार गलत तरीके से छुआ गया था, वो भी एक भीड़भाड़ वाली जगह में। शेफाली ने हाल ही में एक पोडकास्ट में बात की हैं, जहां उन्होंने मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग के बारे में बात की और बताया कि इसमें वह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसका बचपन में शारीरिक शोषण किया गया था।
पोडकास्ट पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा था, हर कोई इस चीज का सामना करता है। मुझे याद है कि मैं एक भीड़ वाली मार्केट में थी और मुझे किसी ने बहुत ही गलत तरीके से छुआ था और मुझे इसके लिए बहुत बुरा लगा। और मैंने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि ऐसा नहीं था कि मुझे गिल्ट था लेकिन यह शर्मनाक है। जब होस्ट ने पूछा कि क्या ऐक्ट्रेस को ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ किया था जिसकी वजह से ये हुआ हो। इस पर उन्होंने कहा, हां, मैं आप से सहमत हूं क्योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि क्या मैंने कुछ किया? आपको गिल्टी महसूस होता है और आपको लगता है कि भूल जाओ। ऐसा होता है कि इसके बारे में बस सोचो ही मत। सच कहूं मुझे नहीं लगता कि मैंने इसके बारे में ज्यादा सोचा। तो पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं इसी बारे में सोच रही थी।
शेफाली शाह कुछ वक्त पहले डार्लिंग्स और डॉक्टर जी में नजर आई थीं। आलिया भट्ट की डार्लिंग्स में उन्होंने उनकी मां का किरदार निभाया था, ”जिनके साथ घरेलू हिंसा हो रही होती है। इस बारे में बात करते हुए शेफाली ने एक इंटरव्यू में कहा था, शमशुनिसा मेरे सबसे करीब इंसानों में से एक है। मैं काफी वैसी ही हूं। मैं जानती हूं कि मेरी इमेज बहुत ही सीरियस इंसान वाली है लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे पास सेंस ऑफ ह्यूमर भी है। मैं विटी हूं। मैं फनी वे में विक्ड हूं। और यह फिल्म उसी के बारे में है। तो यह सही में मेरे लिए रिफ्रेशिंग है क्योंकि काम के रूप में मैंने ऐसा किया और मुझे हमेशा ही सीरियस एक्टर के रूप में जाना जाता है। वैसे मैं जो काम करती हूं उसे लेकर काफी सीरियस रहती हूं लेकिन मेरी अन्य साइड भी है, जो काफी फन है। और डार्लिंग्स में काम करना काफी फन था। हम सभी के लिए यह बहुत ही अच्छा ट्रिप था।”