बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह की एक्टिंग के कई लोग फैन हैं और उन्होंने दिल्ली क्राइम के बाद एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। हालांकि, शेफाली अचानक से ही इंडस्ट्री में लीडिंग स्टार के रूप में उभर कर सामने आई हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसी लीडिंग स्टार्स के बीच उन्होंने अपनी खुद की एक जगह और पहचान बनाई हैं।
शेफाली की इस सक्सेस के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि उनकी उम्र और उन तक पहुंचने वाली अलग-अलग स्टोरी। इतना ही नहीं शेफाली हमेशा अपने किरदार में पूरी तरह से घुस जाती हैं और किरदार को पूरी तरह से अपना लेती हैं, फिर चाहे वो सपोर्टिंग रोल हो या फिर लीड। शेफाली अपने किरदारों को इतने अच्छे से निभाती हैं कि वह सपोर्टिंग रोल में भी खुद को नोटिस करवा ही लेती हैं और शायद यही उनकी एक्टिंग की यूएसपी है। फिर चाहे वो फिल्म मोहब्बतें हो या फिर दिल धड़कने दो। एक्ट्रेस ने हमेशा अपने किरदारों के साथ जस्टिस किया है और कहा जा सकता है कि यह उनकी यूएसपी है।
शेफाली शाह के 5 बेहतरीन किरदार

दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम सुपरहिट सीरिज है। इसमें शेफाली शाह ने ऐसी महिला पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी, जो दिल की कोमल हैं लेकिन उनके इरादे पहाड़ की तरह मजबूत हैं। सीरिज में उनका नाम वर्तिका चतुर्वेदी था। निर्भया हत्याकांड पर आधारित इस वेब सीरीज को केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में काफी पसंद किया गया है। शो के पहले सीजन में शेफाली शाह के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था और इसी वजह से उन्हें दिल्ली क्राइम्स 2 में अपनी शानदार भूमिका के लिए एमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। अगर आपने अभी तक दिल्ली क्राइम नहीं देखी है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ह्यूमन

ह्यूमन में शेफाली शाह ने गौरी नाथ की भूमिका निभाई थी। इस सीरिज में वह अपने अच्छे नामी चेहरे के पीछे कई चेहरे छिपाए नजर आई थीं। उन्होंने एक ऐसी महिला डॉक्टर की भूमिका निभाई जो ऊपर से जितनी सुंदर हैं अंदर से उतनी ही कुरपू हैं। इस सीरीज में फार्मा कंपनियों और डॉक्टरों की काली करतूतों के बारे में दिखाया गया है। सीरीज में शेफाली ऐसी महिला की भूमिका में हैं, जिनके अंदर कोई जज्बात नहीं बचे है। साथ ही इस सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी के बारे में भी दिखाया गया है। यदि आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दिल धड़कने दो

इस फिल्म में शेफाली शाह ने रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की मां नीलम मेहरा की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2015 में रिलीज की गई थी और इसमें शेफाली ने अनिल कपूर के पति की भूमिका निभाई थी। फिल्म में मेहरा परिवार की कहानी को दिखाया गया है और यह भी दिखाया गया है कि किस तरह से परिवार के सभी सदस्य अपनी जिंदगी में नाखुश हैं। शेफाली का फिल्म में भले ही लीड रोल न हो लेकिन फिर भी उनकी परफॉर्मेंस बेहद ही शानदार थी। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द लास्ट लीअर

द लास्ट लीअर में शेफाली ने वंदना की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। इस फिल्म में उन्होंने ऐसी प्रेमिका की भूमिका निभाई थी जो अपने प्यार को पाने के लिए हर सीमा को पार कर देती हैं।
सत्या

1998 में रिलीज हुई फिल्म सत्या में शेफाली शाह ने प्यारी म्हात्रे की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था और इसमें मनोज बाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर, परेश रावल, सौरभ शुक्ला आदि ने अहम भूमिका निभाई थी और शेफाकी का किरदार फिल्म में बेहद छोटा था। हालांकि फिर भी उनका अभिनय फिल्म में बेहद ही शानदार था। उनकी इतनी अच्छी एक्टिंग के लिए उन्हें 44वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड भी मिला था।
एमी अवॉर्ड्स के लिए शेफाली का नॉमिनेशन
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही शेफाली को Delhi Crimes 2 में उनके किरदार के लिए एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस बाई एन एक्ट्रेस की कैटेगरी में इस फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है।
इस बारे में इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शेफाली ने लिखा, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा है। मुझे वाकई बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह वाकई बेहद खास है, खासतौर पर उस किरदार के लिए जो मेरे दिल के बहुत करी है। वर्तिका चतुर्वेदी और मेरे पसंदीदा शो Delhi Crime 2। यह Delhi Crime की पूरी टीम के लिए।