Kya ho gaya hai @shefali_bagga ko? Kyun tod rahi hai woh sabki neend? Jaaniye aaj raat 10:30 baje.
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 18, 2019
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/A57216oTbz
शेफाली ने ये सारा ड्रामा कैप्टेंसी टास्क में हुई अपनी टीम की हरकतों को देखते हुआ किया। बीते एपिसोड में केप्टेंसी टास्क के दौरान शेफाली को उनके टीम वालों ( विकास गुप्ता, रश्मि देसाई, अरहान खान, मधुरिमा और विशाल) ने सपोर्ट नहीं किया, जिसके चलते सभी से उनकी काफी बहस हुई। रश्मि के साथ उनकी तू-तू-मैं-मैं ने भयंकर रूप ले लिया। गुस्से में आकर शेफाली ने सभी कंटेस्टेंट्स के प्ले कार्ड्स तोड़कर फेंक दिये और कार्य रद्द करा दिया।
Captaincy Task mein aaj dekhiye choohe billi ki ladaayi!
— COLORS (@ColorsTV) December 17, 2019
Jaaniye kyun hui @shefali_bagga itna gussa aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/lmFV2MC06w
बता दें कि शेफाली बग्गा फिल्म या टीवी जगत की कोई बड़ी चर्चित व्यक्तित्व नहीं हैं, लेकिन वो एक जानमानी जर्नलिस्ट और एंकर हैं। शेफाली कई प्रसिद्ध समाचार चैनलों के लिए भी काम कर चुकी हैं। उनकी उम्र 25 साल हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।
वैसे अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शेफाली का मिडनाइट ड्रामा इस शो में और क्या नया ट्विस्ट लेकर आता है। खैर, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चल ही जाएगा। तब तक बिग बॉस सीजन 13 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….।