ADVERTISEMENT
home / फैशन
शादी-सीज़न! ये 10 Stylish चोली देंगी आपको Gorgeous लुक

शादी-सीज़न! ये 10 Stylish चोली देंगी आपको Gorgeous लुक

लहंगा और साड़ी ऐसे आउटफिट्स हैं जिन्हें हर शादी सीज़न में कैरी किया जाता है। केवल दुल्हन ही नहीं क्लोज रिलेशन की ज्यादातर फीमेल्स लहंगा, साड़ी और लांचा पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अलग दिखने के लिए जरुरी है कि कलर, फेब्रिक के साथ ही पैटर्न भी अलग चुना जाए। इसके लिए आप अपनी चोली के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। साथ ही केवल एक नई चोली डिजाइन कराकर अपनी पुरानी ड्रेस को नया लुक दे सकती हैं…

1. कोटी स्टाइल
कोटी स्टाइल

कोटी स्टाइल चोली जिसमें कॉलर और फुल स्लीव्ज़ हैं। साथ ही फ्रंट में बांधने के लिए डोरी है जिसमें खूबसूरत हैंगिंग्स लगे हैं। इस कोटी के साथ दुपट्टा नहीं कैरी करना है। अपने पुराने ब्लाउज़ लहंगे के लिए ये कोटी बनवाकर भी आप उसे नया लुक दे सकती हैं।

2. क्रोशिया चोली

क्रोशिया चोली
डेलिकेट लुक देने वाली क्रोशिया चोली को आप पैडेड ब्रा के साथ कैरी कर सकती हैं और चाहें तो इसके अंदर स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज़ भी कैरी कर सकती हैं।

3. शेरवानी स्टाइल

शेरवाना स्टाइल
अगर आप शादी में शेरवानी चोली कैरी करने जा रही हैं तो कोई भी खुद को रोक नहीं पाएगा आपकी तारीफ करने से।

ADVERTISEMENT

4. कुर्ता चोली विद सदरी

सदरी स्टाइल
पंजाबी स्टाइल शॉर्ट कुर्ता से इंस्पायर्ड चोली को सदरी के साथ पहने और छा जाएं पार्टी में।

5. सैंडो

सैंडो स्टाइल
लहंगे के साथ सैंडो!! वाकई ये संभव है। बस इस बात का ध्यान रखें कि आपकी सैंडो कैजुअल न हो और उसमें कुछ खास हैंड वर्क या सीक्वेंस वर्क हो ताकि वो आपकी ड्रेस को compliment कर सके।

6. डीप साइड कट्स

डीप साइड कट्स
एलीगेंट फैब्रिक्स से बनी चोली में साइड से डीप कट्स देकर आप कुछ इस तरह लग सकती हैं सबसे ज़ुदा।

7. जैकेट स्टाइल

जैकेट स्टाइल
जैकेट से इंस्पायर्ड इस चोली के साथ आप सर्दियों की शादी में स्टाइलिश, एलीगेंट और डिफरेंट दिखेंगी।

ADVERTISEMENT

8. क्रॉप चोली

क्रॉप चोली
ब्रोकेड वर्क स्टफ में क्रॉप टॉप स्टाइल चोली बनवाकर हैवी लुक को बैलेंस किया जा सकता है।

9. गोल्डन नेट

गोल्डन नेट चोली
एम्ब्रॉइड्री लहंगे और दुपट्टे के साथ आप गोल्डन नेट चोली कैरी कर गर्लिश लुक को बूस्ट कर सकती हैं।

10. ट्यूलिप कट्स

ट्यूलिप स्टाइल
ब्रोकेड, एम्बॉइड्री या नेट। स्टफ कोई भी हो अगर आप डेलिकेट लुक चाहती हैं तो अपनी चोली को ट्यूलिप कट्स के साथ स्टिच कराएं।

Images: Viral Bhayani

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT