ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Shark Tank India 3 Shark Deepinder Goyal

Shark Tank India 3: जानिए कौन हैं दीपिंदर गोयल जो शो के तीसरे सीजन में जज बनकर लोगों को परखेंगे

अगर टीवी पर अब तक कोई एक ऐसा शो आया है जिसने आम लोगों को बिजनेस, स्टार्ट अप और एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में सरलता से समझाया है तो वो है Shark Tank India। ये शो अप अपने तीसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर उत्साह देखने लायक है। ये इसलिए भी कि इस बार शो में अब तक दो नए जज की घोषणा हो चुकी है और इनमें से एक हैं घर-घर मनचाहा फूड पहुंचाने वाले जोमैटो के फाउंडर और सीईओ, दीपिंदर गोयल। शार्क टैंक इंडिया ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी कि शो से नए शार्क में दीपिंदर गोयल जुड़ रहे हैं, सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। 

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ हैं दीपिंदर गोयल

Image Source- Instagram

भारत के मल्टीनेशनल रेस्तरॉ ढूंढने और खाना मंगाने वाली कंपनी Zomato के सह संस्थापक और करेंट सीईओ  हैं दीपिंदर गोयल। उन्होंने इस कंपनी की स्थापना साल 2008 में पंकज चड्ढा के साथ मिलकर की थी। उस वक्त दोनों ने कंपनी का नाम Foodie Bay रखा था, जिसे दो साल बाद बदलकर साल 2010 में Zomato कर दिया गया था।

अब क्या है दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ

साल 2023 में दीपिंदर की नेटवर्थ लगभग 2030 करोड़ की लगाई गई है जो कि 300 मिलियन डॉलर के बराबर है। दीपिंदर ने आईआईटी दिल्ली से मैथ्स और कंप्यूटिंग की पढ़ाई की थी और आज एक सफल बिजनेसमैन के रूप में कई लोगों को इंस्पायर करते हैं।

हेल्दी लाइफस्टाइल में करते हैं बिलीव

फूड बिजनेस में भले ही दीपिंदर स्ट्रॉन्ग कमांड रखते हैं और पूरे देश को उनकी टेस्ट और मूड के हिसाब से खाना सर्व करते हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में दीपिंदर अपने रुटीन और हेल्थ को अपने काम की तरह ही महत्व देते हैं और अपनी डाइट और फिटनेस से समझौता नहीं करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए दिखाया था कि कैसे साल 2019 से 2023 तक में उन्होंने अपने सेहत में सुधार लाया है।

ADVERTISEMENT

शार्क टैंक से जुड़ने पर दीपिंदर ने अपने सोशल पोस्ट में लिखा है, हर तरह के ग्रोथ के लिए डिसकंफर्ट का सामना करना पड़ता है। मैं यहां सीखने आया हूं, अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने और अपने दो खास सेंट्स किसी खास आइडिया को देने आया हूं। शार्क टैंक इंडिया 3 के जज अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, अमित जैन, पीयूष बंसल के अलावा इस बार ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल और दीपिंदर गोयल शार्क के रूप में डेब्यू करेंगे। हालांकि ये भी जानकारी है कि शो में दीपिंदर सिर्फ 2 एपिसोड के लिए आ रहे हैं।

09 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT