शनाया कपूर ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके फैशनेबल लुक्स और ग्लैमरस अंदाज की वजह से उनका नाम अभी से ही नेस्ट जेनरेशन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। शनाया ने बेधड़क फिल्म साइन तो की है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म को अभी फ्लोर पर जाने में समय है। हाल ही में अनन्या पांडे की कजिन और इंफ्लुएंसर अलाना पांडे की वेडिंग रिसेप्शन में शनाया कपूर का एथनिक लुक देखने लायक था। वेडिंग गेस्ट बनने के लिए एक्टर संजय कपूर और डिजाइनर महीप कपूर की बेटी शनाया ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पॉवडर ब्लू कलर की साड़ी स्टाइल की थी जिसमें हेवी सीक्विंन वर्क था। सीक्विन की वजह से साड़ी लाइट में डुएल टोन भी दिख रही थी। शनाया कपूर डेब्यू फिल्म बेधड़क के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत, प्रूव करना है कि मैं ये डिजर्व करती हूं

शनाया ने इस साड़ी के साथ डुअल टोन हॉल्टर नेक सिल्क बलाउज स्टाइल किया था और उनका ये लुक न सिर्फ ग्लैमरस है, बल्कि काफी एलीगेंट भी है।
अपने साड़ी लुक को दीवा ने साइड पार्टेड स्ट्रेट ओपन हेयर से कॉम्प्लीमेंट किया था। एक्ट्रेस के मेकअप में उनका आई मेकअप कॉपी करने वाला है।

शनाया ने अपने आई मेकअप को ग्लिटरी रखते हुए लोअर लैशलाइन पर ब्लैक कोल के साथ ब्लू कोल स्मज किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने ड्यूई मेकअप और पिंक ग्लॉसी लिप्स से अपने लुक को गॉर्जियस, लेकिन मिनिमल टच दिया था। शनाया ने जूलरी के नाम पर सिर्फ अपने काम में डायमंड स्टड पहना था।