बिग बॉस इन दिनों टीवी छोड़ OTT पर धूम मचा रहा है। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब इसे टीवी के बजाय OTT पर दिखाया जा रहा हो। वहीं बतौर होस्ट बिग बॉस OTT की कमान भी सलमान खान के बजाय करण जौहर ने संभाल रखी है। साथ ही हर तरफ इसकी चर्चा भी जोरों पर है। बिग बॉस OTT में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स भी इसे हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस घर में ड्रामा है, कॉन्ट्रोवर्सी है, लड़ाई-झगड़ा है और वो सब कुछ है, जो बिग बॉस जैसे शो को हिट कराने के लिए चाहिए होता है। अब ड्रामा ज्यादा होगा तो कंटेस्टेंट्स इसकी फीस भी ज्यादा लेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं शमिता शेट्टी से लेकर रिद्धिमा पंडित तक उन सभी कंटेस्टेंट्स के फीस की, जो इस शो में धूम मचा रहे हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस OTT हर हफ्ते कंटेस्टेंट को लाखों की फीस अदा कर रहा है, यह फीस इतनी ज्यादा है जिसे जानकार आपके होश ही उड़ जाएंगे।
शमिता शेट्टी बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं। इसके अलावा उनकी पहचान शिल्पा शेट्टी की बहन के नाम से भी ज्यादा है। वे फिल्मों में भले ही कुछ कमाल न कर पाई हों लेकिन जब वो बिग बॉस के घर आईं तो उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। शायद यही वजह है कि मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस OTT के लिए भी अप्रोच किया। इसके लिए शमिता शेट्टी को हर हफ्ते 3.75 लाख रुपये फीस अदा की जा रही है।
फिल्म ‘तुम बिन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर राकेश बापट फिल्मों में ज्यादा कमाल न दिखे सके तो उन्होंने अपना रुख टीवी की तरफ कर लिया। यहां राकेश बापट ने कुछ हिट सीरियल्स भी दिए। मगर इससे ज्यादा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बिग बॉस OTT के लिए एक्टर को हर हफ्ते 1.2 लाख रूपए फीस दी जा रही है। शो में दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।
शो में पहले ही वीकेंड का वॉर में नॉमिनेट होकर एलिमिनेट हो चुकीं उर्फी जावेद की मिलने वाली फीस की बात करें तो वो हर हफ्ते मेकर्स से 2.75 लाख रुपये ले रही थीं।
पंजाबी सिंगर नेहा भसीन भी बिग बॉस OTT का हिस्सा बनकर अच्छी खासी फीस वसूल कर रही हैं। हालांकि नेहा भसीन के सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोवर्स नहीं है मगर उसके बावजूद वे शो का हिस्सा बने रहने के लिए हर हफ्ते दो लाख रुपये की फीस वसूल कर रही हैं।
अब बात करते हैं उस एक्ट्रेस की जिसे इस बार सबसे ज्यादा फीस अदा की जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की। वे यहां काफी अच्छा खेल रही हैं और अपने लिए आवाज उठाना भी बखूबी जानती हैं। मेकर्स रिद्धिमा पंडित को हर हफ्ते के लिए 5 लाख रुपये की फीस अदा कर रहे हैं। उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ फीस बढ़नी भी तय है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!